Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाॅलीवुड की ‘सुपरस्टार’ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज आ सकता है मुंबई, अंबानी ने भेजा अपना प्राईवेट जेट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बाॅलीवुड की ‘सुपरस्टार’ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज आ सकता है मुंबई, अंबानी ने भेजा अपना प्राईवेट जेट

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी का दुबई में शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने वे दुबई गईं थी। बताया जा रहा है कि वे वहां की एमिरेट्स होटल के बाथरूम में गिरने के बाद बेहोश हो गई थी, उन्हें दुबई के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाॅक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। अब उनका पोस्टमाॅर्टम किया जा रहा है। बता दें कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें आज शाम मुंबई लाया सकता है। अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने के लिए अपना निजी जेट दुबई भेजा है।

गौरतलब है कि शादी में जाने के लिए वे तैयार होने के क्रम में वे बाथरूम गई थी उस वक्त उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी वहीं मौजूद थे। काफी देर बाद जब बाथरूम से वह वापस नहीं आईं तो बोनी कपूर ने आवाज लगाई, कोई आवाज नहीं आने पर बोनी कपूर ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो वे बाथटब में बेहोश पड़ीं थीं। यहां बता दें कि अप्राकृतिक मौत होने की वजह से दुबई प्रशासन की तरफ से कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, अब उनका पोस्टमाॅर्टम किया जा चुका है और रिपोर्ट आने के बाद शरीर परिवार को सौंपा जाएगा। 


ये भी पढ़ें - मनोहर परिकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ी, गोवा के अस्पताल में भर्ती, लोग प्रार्थना के लिए चर्च पहुंचे

यहां बता दें कि आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकता है और विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी की मौत की खबर के बाद पूरे बाॅलीवुड में शोक की लहर है। फिल्म कलाकार अनिल कपूर की घर पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। 

Todays Beets: