Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में दिखेगा प्रदेश के कलाकारों का जलवा, ‘ड्रीम गर्ल’ भी आएंगी नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में दिखेगा प्रदेश के कलाकारों का जलवा, ‘ड्रीम गर्ल’ भी आएंगी नजर

पौड़ी। उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रहा है। जहां तक यहां के नौजवानों और सेना के संबंध का सवाल है इसमें तो देवभूमि का नाम सबसे आगे रहा है। इसी पृष्ठभूमि पर यहां फिल्म ‘मेजर निराला’ शूट की जा रही है। बता दें कि यह फिल्म राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित है। खास बात यह है कि डाॅक्टर निशंक ने इस फिल्म में दो गाने भी लिखे हैं। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे भी इसमें भूमिका निभा रहे हैं। 

हिमश्री प्रोडक्शन का है बैनर

गौरतलब है कि उत्तराखंड में हमेशा से देशभक्ति और सैन्य परंपरा रही है। मेजर निराला फिल्म में एक फौजी के अदम्य साहस और मार्मिक स्थिति को दिखाया गया है। इसकी शूटिंग गढ़वाल के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। यहां बता दें कि मेजर निराला फिल्म हिमश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। यह फिल्म प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित है। इसमें उन्होंने दो गीत भी लिखे हैं। बाकी के गीत उत्तराखंड के मशहूर गायक भरत सिंह नेगी ने लिखे हैं। 

ये भी पढ़ें - देवभूमि में साल 2021 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो, कुम्भ मेले में आने वाले ले सकेंगे सफर का मजा 


ड्रीम गर्ल भी दिखेंगी

फिल्म की निमात्री कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक हैं। आरूषि का कहना है कि गढ़वाल की संस्कृति व सामाजिक सरोकारों के संवर्द्धन के लिए मातृभाषा में फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि फिल्म में मेजर निराला की भूमिका में राजेश मालगुड़ी ने निभाई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे देशभक्त की है जो देश और मातृभूमि के प्रति लगाव के कारण अपने ही बेटे को गोली मारने पर  मजबूर हो जाता है लेकिन बीच-बचाव में पत्नी को गोली लग जाती है। इसके जुर्म में मेजर को 15 साल की सजा होती है। पत्नी के रोल में निकिता बुटोला, मां की भूमिका में रेखा बधानी, खलनायक रमेश रावत एवं बिगड़ैल बेटे की भूमिका अंकित कंडियाल, हास्य कलाकार की भूमिका हेमंत पांडे निभा रहे हैं। मेजर निराला में अतिथि कलाकार की भूमिका में आपको हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी नजर आएंगी। गणेश बीरान के निर्देशन में बन रही फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक बीएस नेगी, कला निर्देशक देबू रावत, पटकथा व संवाद देवी प्रसाद सेमवाल ने लिखे हैं। 

Todays Beets: