Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पद्मावत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन बना 'पारस', लाठी-डंडों के डर ने फिल्म रिलीज के 21 दिन के भीतर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पद्मावत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन बना

मुंबई । संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत भले ही अपने कंटेंट को लेकर राजपूत, हिंदू समाज समेत करणी सेना और न जाने कितने की संगठनों के निशाने पर रही हो, भले ही फिल्म वितरकों को यह फिल्म एक घाटे का सौदा नजर आ रही हो, लेकिन फिल्म का नकारात्मक सुर्खियों में आना इस फिल्म के लिए वरदान साबित हो गया। अपनी रिलीज के 21 दिन के भीतर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस लिहाज से रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टाटर यह फिल्म भारत की ऐसी 9वीं फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे जुड़े आंकड़े पेश किए हैं, जिससे साफ हो गया है कि फिल्म का हिंसक विरोध ही फिल्म की प्रमोशन का मुख्य आधार बना।

बता दें कि फिल्म पद्मावत को लेकर जारी विवादों के बीच कई संगठनों के लोग सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन करते नजर आए थे। इस सब के बाद सेंसर बोर्ड की अगुवाई में एक समीक्षक टीम बनीं , जिसने फिल्म को देखने के बाद फिल्म में कई अहम बदलाव करने की हिदायत दी थी। इन बदलावों के बाद फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो विरोध करने वाली करणी सेना भी फिल्म के समर्थन में बोलने लगी। बहरहाल, अब हाल ये है कि फिल्म रिलीज के 21 दिनों में ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। विवादों के बावजूद यह फिल्म देश ही नहीं विदेश में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के वर्ल्ड वाइड आंकड़ों को शेयर किया है. #Padmaavat 3-Weeks WW BO: #IND :Nett - ₹ 265.25 cr.Gross - ₹ 345 cr. Overseas:Gross - ₹ 175 cr. Total - ₹ 520 cr.@deepikapadukone @RanveerOfficial @shahidkapoor @aditiraohydari— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 15, 2018

बाला के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म पद्मावत पिछले 3 हफ्तों के दौरान देश में 265.45 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि फिल्म ने देशभर में ग्रॉस कमाई 345 करोड़ रुपये की है। इसके साथ ही फिल्म ने विदेश में 175 करोड़ का कारोबार किया है। दोनों आंकड़ों को मिलाकर अबतक फिल्म ने 520 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

एक समय फिल्म को लेकर हालात ये हो गए थे कि फिल्म पूरी तरह बंद होने की कगार पर आ गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड और फिल्मी जगत के लोगों के समर्थन की बदौलत संजय लीला भंसाली ने अपना धौर्य नहीं खोया। इस फिल्म के निर्माण में संजय लीला भंसाली ने 180 करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन अब 21 दिनों के भीतर ही फिल्म ने 520 करोड़ की कमाई कर ली है। 

Todays Beets: