Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जुलाई में रजनीकांत कर सकते हैं राजनीति के मैदान में एंट्री, भाई ने किया खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जुलाई में रजनीकांत कर सकते हैं राजनीति के मैदान में एंट्री, भाई ने किया खुलासा

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि खुद रजनीकांत ने अपनी तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। अब उनके भाई ने बताया कि रजनीकांत जुलाई में राजनीति के मैदान में उतरेंगे। 

फैंस के आग्रह पर आएंगे

गौरतलब है कि बंगलुरु में रहने वाले रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव ने बताया कि ये लोगों की इच्छा है कि रजनीकांत राजनीति में आएं। राजनीति में प्रवेश को लेकर प्रशंसकों और शुभचिंतकों से उनकी बातचीत हो चुकी है। उनके प्रशंसकों ने रजनीकांत से राजनीति में आने का आग्रह कर रहे थे। आपको बता दें कि सत्यनारायण का बयान उस समय आया है जब हाल ही में अभी साउथ सुपरस्टार अपने फैन्स से रू-ब-रू हुए हैं। 

सिस्टम सड़ चुका है

यहां गौर करने वाली बात है कि रजनीकांत ने राजनीति में आने के बारे में अपनी तरफ से कोई बात नहीं की है। हां अपने फैंस से मिलने के दौरान रजनीकांत ने यह बात जरूर कही थी कि तमिलनाडु की राजनीति में अच्छे राजनेता तो हैं लेकिन सिस्टम सड़ चुका है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि सिस्टम को साफ करने में मदद करें और युद्ध के लिए तैयार रहें।


प्रशंसकों से मिलकर करेंगे फैसला

रजनीकांत अपने प्रशंसकों से पिछले सप्ताह मिले थे। उनसे बातचीत के बाद ही उन्होंने अपनी फिल्म काला कारीकालन के लिए अपने प्रशंसकों से मिले। प्रशंसकों से परामर्श को उनकी नई फिल्म काला कारीकालन के लॉन्च के चलते कुछ दिनों के लिए रोका गया। सत्यनारायण राव ने बताया कि रजनीकांत राजनीति में आने के अपने औपचारिक ऐलान के पहले ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों से मिलना चाहते हैं। 

भ्रष्टाचार को खत्म करना है मकसद

उन्होंने कहा कि रजनीकांत के राजनीति में आने का सबसे बड़ा उद्देश्य सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार का सफाया करना है। सत्यनारायण ने आगे कहा कि सरकारी खजाना भरा हुआ है लेकिन ये गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है।

Todays Beets: