Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे का बड़ा ऐलान, IRCTC देगा अकाउंट धारकों को 10 हजार रुपये और मुफ्त में टिकट बुकिंग का तौहफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे का बड़ा ऐलान, IRCTC देगा अकाउंट धारकों को 10 हजार रुपये और मुफ्त में टिकट बुकिंग का तौहफा

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे की ऑनलाइन साइट आईआरसीटीसी (IRCTC) पर जाकर अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। IRCTC आपके लिए 10 हजार रुपये तक का कैशबैक ऑफर या मुफ्त में टिकट बुक कराने का प्रस्ताव लेकर आई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए बस आपको करना ये है कि आपको अपने IRCTC अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करना होगा। अपने अकाउंट को आधार से लिंक करने के साथ ही आपको 10,000 रुपये कैश बैक या मुफ्त में टिकट बुक करने का मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं आप हर महीने 6 टिकट के बजाए 12 टिकट बुक करा सकेंगे। ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग और IRCTC अकाउंट रखने वाले शख्स की पुष्टि के लिए भारतीय रेलवे ने यह स्कीम शुरू की है। हालांकि इस स्कीम को लकी ड्रा पर आधारित रखा गया है। 

ये भी पढ़ें- 2 जी मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद वीडियोकाॅन टेलिकाॅम सरकार से मांगेगी हर्जाना राशि

अपने IRCTC अकाउंट को इस तरह करें लिंक

असल में रेलवे की इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट को लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप MY Profile पर जाएं, यहां सबसे अंतिम ऑप्शन Aadhar KYC पर क्लिक करें।  इसके बाद पेज पर खुलने वाले कॉलम में अपना Aadhar नंबर डालें।  Submit करते ही आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर verify code आएगा। verify code डालते ही आपके  IRCTC अकाउंट से आपका आधार लिंक हो जाएगा। 


ये भी पढ़ें- मुंबईवासियों का सफर अब होगा आसान, पहली बार बोरीवली से चर्चगेट के बीच दौड़ेगी वातानुकूलित लोकल ट्रेन

हर महीने 5 लोगों को मिलेगा लाभ

IRCTC की इस योजना का लाभ प्रतिमाह 5 अकाउंट धारकों को मिलेगा, जिसका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। लकी ड्रॉ जीतने वालों को न सिर्फ 10,000 रुपये इनाम दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा किराया भी लौटाया जाएगा। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि IRCTC प्रोफाइल में आपका जो नाम है, टिकट पर भी वही नाम होना चाहिए। लकी ड्रॉ स्कीम में जीतने वालों की जानकारी न सिर्फ IRCTC वेबसाइट पर भी डालेगा और विजेता के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजेगा। यह स्कीम दिसंबर से शुरू हो गई है और अगले 6 महीनों तक चलेगी। इस स्कीम लाभ उन लोगों को ही मिल पाएगा जिन्होंने IRCTC में ई वॉलेट अकाउंट बना रखा है। 

Todays Beets: