Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिस वर्ल्ड  मानुषी छिल्लर की राह में आया बड़ा रोड़ा, जाने क्या है कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मिस वर्ल्ड  मानुषी छिल्लर की राह में आया बड़ा रोड़ा, जाने क्या है कारण

नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि 2017 की मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से मेडिकल का कोर्स कर रही हैं लेकिन उनके एक फैसले से डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह सकता है। दरअसल  मानुषी ने दूसरे प्रॉस के मेडिकल के एग्जाम छोड़ दिए थे इसलिए अब भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर, सोनीपत ने आगे एग्जाम देने पर बैन लगा दिया है। अब मानुषी को परीक्षा में बैठने के लिए पीजीआई को पत्र लिखना होगा। उस के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा की मानुषी परीक्षा में बैठ सकती हैं या नहीं।

ये भी पढ़े-अब सड़कों पर प्रदूषण होगा कम, चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

ऐसा भी तब होगा जब मानुषी हर प्रॉस थ्योरी में 75 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाएंगी।

बता दें कि मानुषी ने अपना पहला प्रॉस पूरा कर लिया था। जब वह मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए गई थी तब तक दूसरा प्रॉस शुरू हो गया था। उस समय मानुषी ने पत्र लिखकर छुट्टी ली थी, लेकिन जब से वे मिस वर्ल्ड बनीं तब से कॉलेज नहीं आई और इसके लिए उन्होंने कॉलेज प्रशासन को कोई पत्र नहीं दिया।


ये भी पढ़े-रेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, अब इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक की बोतल में नहीं बिकेगा पानी

अब मानुषी छिल्लर ने एग्जाम छोड़ दिए हैं, जिनमें जनवरी 2018 में हुए प्रॉस एग्जाम व अप्रैल-मई में हुए सप्लीमेंट्री एग्जाम शामिल हैं। एग्जाम को लेकर भी मानुषी की ओर से कॉलेज प्रशासन को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए कहा है कि मानुषी को आगे भी एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा, क्योंकि इस तरह बिना सूचना के एग्जाम छोड़ने व कॉलेज नहीं आने वालों को एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी जा सकती ।

 

Todays Beets: