Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 पूसा के एक बड़े वैज्ञानिक का शव बरामद, 10 दिन से साथ रह रहे थे भाई बहन... 

अंग्वाल संवाददाता
 पूसा के एक बड़े वैज्ञानिक का शव बरामद, 10 दिन से साथ रह रहे थे भाई बहन... 

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली से पुलिस को एक वैज्ञानिक का शव बरामद हुआ है। दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंदान में सेवानिवृत प्रधान वैज्ञानिक डॉ यशवीर सूद का शव गुरूवार की रात सड़ी-गली अवस्था में संस्थान परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में मिला। उनके शव के साथ उनके भाई और बहन पिछले 7 दिन से रह रहे थे, लेकिन उनके पड़ोस में रह रहे लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई। शव से बदूब आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने घर से वैज्ञानिक का शव जब्त किया। वहीं उनके भाई हरीश व बहन कमला को इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली में स्थित इहबास में भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़े-  रेहान हत्याकांड - स्कूल टीचर ने घर आकर कहा-प्रदुमन ने ब्लू व्हेल के चक्कर में की है खुदकुशी


डॉ यशवीर पूसा संस्थान के नाभिकीय अनुसंधान प्रयोगशाला से साल 2015 में सेवानिवृत हुए थे। वह संस्थान परिसर में स्थित एनडीपीएल के क्वार्टर में अपने भाई- बहन के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों डिप्रेशन के मरीज थे। क्वार्टर के आसपास तीन-चार परिवार छोटे-छोटे कमरों में रहते हैं। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आज जब कमरा खोला तो वहां एक चारपाई के पास डॉ. यशवीर का शव पड़ा था। पास ही उनके भाई  और बहन बैठे हुए थे। भाई कुछ बोलने की हालत में नहीं था। वहीं बहन कुछ बड़बड़ा रही थी। 

यह भी पढ़े-  सर्च ऑपरेशन टीम ने डेरा मुख्यालय में बंधक बनाए गए तीन बच्चों समेत 5 लोगों को छुड़ायाकमरे में कबाड़ फैला हुआ था। शव के पास प्लास्टिक के गिलास फैले थे। ऐसे में उनके भाई बहन की मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें इहबास में भर्ती कराया गया है। पुलिस इनके परिजनों के बारे में पता लगा रही है। संस्थान के कर्मचारियों का कहना है कि डॉ. सूद मूल रूप से पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी सुरक्षित रखने के लिए दे दिया है।  

Todays Beets: