Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर के स्कूल को भी बनाया निशाना, तीन स्कूलों से सुरक्षित निकाले गए 217 छात्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर के स्कूल को भी बनाया निशाना, तीन स्कूलों से सुरक्षित निकाले गए 217 छात्र

श्रीनगर । पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों के चलते नौशेरा सेक्टर के तीन स्कूलों के बच्चों पर मंगलवार दोपहर आफत आ गई थी, हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों और पुलिस ने पाकिस्तानी की गोलाबारी के बीच करीब 217 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार इन स्कूलों की छत समेत आसपास के इलाकों में दागे थे। पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों ने इन बच्चों को बचाया, लेकिन सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन की वारदातों को बीच भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। वहीं पाकिस्तान की इन हरकतों का भारतीय फौज माकूल जवाब दे रही है। 

ये भी पढ़ें- अजीज की चिट्ठी के बिना सुषमा स्वराज ने पीओके के मरीज को वीजा देने की बात कही, कहा पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा

बता दें कि पाकिस्तान सेना ने मंगलवा को एलओसी से सटे 4 सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इन इलाकों में जमकर मोर्टार दागे गए, जिसके चलते नौशेरा सेक्टर के तीन स्कूलों के 217 बच्चे फंस गए। पाकिस्तानी सेना की ओर से दागे गए मोर्टार इन स्कूलों की छत पर और आसपास आकर गिरे। कदाली और सेहा इलाके में मौजूद इन स्कूलों के बच्चों को पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों ने वहां से सुरक्षित निकाला। वहीं कदाली गांव के एक प्राइमरी स्कूल से फंसे कुछ बच्चों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 

ये भी पढ़ें- सेना ने की पाकिस्तान की ओर से जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, चार को घेरा


वहीं पाकिस्तानी सेना ने भिम्बर-बालाकोट, नौगाम सेक्टर और पुंछ सेक्टर्स में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए। नौशेरा सेक्टर में पंजाब के मोगा निवासी सिपाही 24 वर्षीय जसप्रीत सिंह ने कुर्बानी दी। वहीं दूसरा जवान नौगाम सेक्टर में शहीद हुआ।

ये भी पढ़ें- गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, दूसरे राज्यों से मंगवाकर कमी पूरी की जाएगी - मनोहर पर्रिकर

इससे इतर बांदीपुरा में मंगलवार को पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग की आढ़ लेकर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इसको भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियो को जब सेना ने ललकारा तो उनकी तरफ से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए।

Todays Beets: