Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिज्बुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आतंकियों का किया गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिज्बुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आतंकियों का किया गिरफ्तार

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर में पुलिस ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन का यह मॉड्यूल उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आतंकी युवकों का आतंकी बनाने के लिए कार्य कर रहे थे।

ये भी पढ़ें— जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला—बारूद बरामद

बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीर इम्तियाज हुसैन ने कहा कि सूचना के आधार पर 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की सहायता से बारामूला पुलिस ने बेहरामपोरा तिलगाम क्रॉसिंग पर चेक नाका लगाया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पहचान  अनदेरगाम पाटन निवासी वसीम अहमद मीर और अछाबल सोपोर निवासियों उमेर हसन राथेर तथा अकिफ हुसैन राथेर के रूप में हुई है।


ये भी पढ़ें— उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से पकड़ा एक बांग्लादेशी आतंकवादी, आतंकियों को मुहैया कराता थ...

हुसैन ने बताया कि इन तीनों संदिग्धों के पास से दो चीनी पिस्तौर और गोलियां बरामद की गई हैं। पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने स्वीकार किया कि वह हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं। इस नेटवर्क का नेतृत्व हिज्बुल का कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबासिर कर रहा है। तीनों पर गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान में स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा भारत के खिलाफ वाला 'जहरीला इतिहास'

Todays Beets: