Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रक्षा मंत्रालय ने 42 नए रडार स्टेशन स्थापित करने की दी मंजूरी, समुद्र के रास्ते आने वालों पर रहेगी खास नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रक्षा मंत्रालय ने 42 नए रडार स्टेशन स्थापित करने की दी मंजूरी, समुद्र के रास्ते आने वालों पर रहेगी खास नजर

 नई दिल्ली। देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रक्षा मंत्रालय नें आज 42 नए रडार स्टेशन स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। पकिस्तान पर खास नजर रखने के लिए कच्छ और खंबात में दो तरह के वैसेल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (वीटीएमएस) को इन रडारों से जोड़ा जाएगा। यह निर्णय भारत की तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लिया गया है।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 800 करोड़ रुपये के कोस्टल सर्विलांस सिस्टम के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी। बेंगलुरु स्थित सरकारी कंपनी, बीईएल ‘बाई इंडिया’ कैटेगैरी के तहत इन 42 रडार स्टेशन्स को स्थापित करेगी।बता दें कि वीटीएमएस यानि  वैसैल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत समंदर में मौजूद सभी जहाज, युद्धपोत और बोट्स को ट्रैक किया जा सकता है। जिससे दुश्मनों पर कड़ी नजर रखी जा सकती है। समुद्र के रास्ते हमारे देश में घुसकर नुकसान पहुंचाने वालों को धर दबोचने में यह काफी लाभदायक साबित हो सकता है।


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कोस्टल सर्विलांस सिस्टम का ये दूसरा चरण है। इससे पहले मुंबई के 26/11 हमले के बाद पहले चरण में 46 रडार स्टेशन स्थापित किए गए थे. इन रडार स्टेशन्स के जरिए समंदर और समुद्री-तटों पर नजर रखी जाती है। मुंबई हमले के दौरान आतंकी समंदर के रास्ते ही पाकिस्तान से भारत में घुसे थे। करीब दो साल पहले भी पाकिस्तान की एक संदिग्ध बोट ने अरब सागर में कोस्टगार्ड द्वारा पीछा किए जाने के बाद आग लगा ली थी। यही वजह है कि रक्षा मंत्रालय तटों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।

Todays Beets: