Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी के सबसे बड़े अस्पताल में एसी खराब होने से 5 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, दिए गए जांच के आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी के सबसे बड़े अस्पताल में एसी खराब होने से 5 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, दिए गए जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। देर रात प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट हॉस्पिटल) में अचानक आईसीयू का एसी प्लांट खराब हो गया जिसकी वजह से आईसीयू में भर्ती 5 मरीजों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि हैलट के आईसीयू में 4 बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती थे। एसी के खराब होने की वजह से हुई मौत के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि हैलट अस्पताल में काफी समय से एसी के खराब होने की शिकायत आ रही थी लेकिन मामूली मरम्मत कर उसे ठीक कर काम चलाया जाता रहा। गुरुवार देरा रात आईसीयू के सभी एसी एक साथ ही बंद हो गए। बताया जा रहा है कि ओवर हीटिंग के कारण सभी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। समय से मेंटेनेश न होने के कारण एसी में खराबी आई। 

ये भी पढ़ें - गृहमंत्री के कुपवाड़ा दौरे से पहले हंदवाड़ा में गश्तीदल पर आतंकियों का हमला, सुरक्षाबलों ने शुर...


यहां बता दें  कि इससे पहले अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी की वजह से एक सप्ताह में 70 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। गौर करने वाली बात है कि आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल ने मानाा कि बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत के लिए एसी के बंद होने को मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि 3 मरीजों की मौत हार्ट अटैक से जबकि 2 मरीज काफी गंभीर थे। उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। 

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मौत होने का मामला तूल पकड़ने के बाद  कानपुर के डीएम ने 2 एसी मंगवाकर व्यवस्थाओं को संभाला गया है। अस्पताल प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Todays Beets: