Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुरुग्राम में 50 फीसदी मीट की दुकानें बंद, नवरात्रों के दौरान जो बंद नहीं हुई हम कर देंगे - शिवसेना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुरुग्राम में 50 फीसदी मीट की दुकानें बंद, नवरात्रों के दौरान जो बंद नहीं हुई हम कर देंगे - शिवसेना

गुरुग्राम  । एक बार फिर नवरात्रों के दौरान गुरुग्राम में मीट की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। शिवसेवा की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम की सड़कों पर मौजूद मीट की दुकानों को बंद कर दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूं तो गुरुग्राम में मौजूद 50 फीसदी मीट की दुकानों ने खुद को नवरात्रों के दौरान पहले से ही बंद किया हुआ है लेकिन जो शेष बची हुई हैं उन्हें हम बंद करवा रहे हैं। हालांकि स्थानीय संगठन पहले ही जिला प्रशासन के पास एक याचिका के साथ गए थे, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि हिंदुओं के त्योहारी सीजन के दौरान मांस की दुकानों को बंद किया जाए।

गुरुग्राम में शिवसेना के प्रवक्ता रितु राज ने कहा कि पार्टी ने एक हफ्ता पहले जिला प्रशासन को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया था ताकि वह नवरात्रि के दौरान मांस बेचने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर सके, लेकिन प्रशासन दिशा में कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, देवी के नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानों के बाहर मांस लटका रहना अनुचित है। लोग मांस को आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में अब हम इन दुकानों की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी दुकानें त्योहारी सीजन के दौरान बंद ही रहें। 


इससे इतर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मांग की कि हिंदुओं के त्योहारी सीजन के दौरान केएफसी समेत सभी मांस बेचने वाली दुकानें और उसके बाद सभी मंगलवार को बंद होनी चाहिए।

Todays Beets: