Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भूख हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, सीएम ने प्रधानमंत्री से की हड़ताल खत्म करवाने की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भूख हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी, सीएम ने प्रधानमंत्री से की हड़ताल खत्म करवाने की मांग

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को एलजी से टकराव मोल लेना मंहगा पड़ रहा है। धरने के बाद भूख हड़ताल पर उतरे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत गुरुवार सुबह खराब हो गई। और उनका शुगर लेवल अचानक से नीचे आ गया। रुटीन चैकअप में पता चला कि सत्येंद्र जैन की हालत ठीक नहीं है। उनका सुगर लेवल 47 तक पहुंच गया है। वहीं बीपी 110/70  है।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर तीन दिन से अपने सहयोगियों के साथ हड़ताल पर बैठे केजरीवाल का आज चौथा दिन है। इसके साथ ही विपक्षी भाजपा सीएम के खिलाफ धरने पर है।

ये भी पढ़े-पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, भिलाई स्टील प्लांट का करेंगे दौरा

केजरीवाल के धरने के विरोध में बीजेपी के नेता बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में धरने पर बैठे हैं। दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल को नौटंकी बंद करनी चाहिए और काम पर वापस आना चाहिए। इस धरने में आप के बागी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल है। इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम को खत लिखकर इस IAS अधिकारियों की हड़ताल खत्म करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़े-उत्तरप्रदेश में एक और बड़ा रेल हादसा टला, सियालदह एक्सप्रेस का इंजन हुआ बेपटरी, कोई हताहत नहीं

गुरुवार सुबह केजरीवाल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर लिखा कि आखिर दिल्ली वाले मांग क्या रहे हैं।  सिर्फ यही कि आईएएस अफसरों की हड़ताल खत्म होनी चाहिए और राशन की डोरस्टेप डिलिवरी लागू होनी चाहिए। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि ये लोग काम क्यों नहीं कर रह रहे हैं। मुझे इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही है।

 


इस पर आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे पहले आप अपने कपड़े बदल ले नहीं तो इन्फेक्शन हो जाएगा। फिर ये मत कहना है कि मोदी जी कपड़े नहीं बदलने दे रहे दिल्ली में कोई हड़ताल नहीं है। आप आज झूठ बोलोगे और कल माफी मांग लोगे।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर अनिल बैजल के खिलाफ उनके निवास के बाहर जोरों-शोरों से प्रर्दशन किया। अब उनकी योजना प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) का घेराव करने की है। अगले रविवार को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पीएमओ का घेराव करेंगे।

 

 

 

Todays Beets: