Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव - राहुल के सामने चुनाव लड़ने को अयूब अली ने भरा नामांकन, पार्टी नेे बिना कारण बताए आवेदन खारिज किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव - राहुल के सामने चुनाव लड़ने को अयूब अली ने भरा नामांकन, पार्टी नेे बिना कारण बताए आवेदन खारिज किया

 नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए पिछले दिनों पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसके साथ ही पार्टी ने अभी तक किसी ओर से नामांकन नहीं आने की बात कही है, लेकिन यूपी कांग्रेस के एक मुस्लिम नेता ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेसी नेता अयूब अली का कहना है कि वह चुनाव की प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पर्चा लेकर गए थे। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए दो प्रस्तावकों के नाम भी उनकी सदस्यता संख्या के साथ नामांकन पत्र में अंकित किए थे। हालांकि उनके नामांकन पत्र को लेकर बाद में उसे खारिज कर दिया गया। अयूब अली का कहना है कि चुनाव की इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बिना कोई कारण बताए उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया है। 

ये भी पढ़ें- केन्द्र ने लोगों को दी राहत, सुप्रीम कोर्ट में कहा- आधार लिंकिंग 31 मार्च 2018 तक बढ़ाई जाएगी 

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने अपने नए अध्यक्ष के चुनाव का ऐलान करने के साथ ही नामांकन के लिए समयावधि तय कर दी है। इस क्रम में पिछले दिनों पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना चुनाव नामांकन भरा। हालांकि उनका विरोध पार्टी के ही एक नेता शहजाद पूनावाला ने करते हुए कहा कि जब उनके सामने कोई आएगा की नहीं तो इस चुनाव क्यों कहा जा रहा है, जब उन्हें ही चुनना है तो इसे इलेक्शन की जगह सलेक्शन कहा जाए। हालांकि बाद में इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने अपने इस नेता की बातों को ही खारिज करते हुए उन्हें कांग्रेसी मानने से इनकार कर दिया। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने जदयू के पार्टी निशान को लेकर चुनाव आयोग और नीतीश कुमार को नोटिस भेजा


इन सारे विवादों के बाद गुरुवार को यूपी कांग्रेस के मुस्लिम नेता अयूब अली ने चुनावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी में लोकतंत्र की कोई जगह नहीं होने की बात कहते हुए अयूब अली ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेने के लिए अपना नामांकन पत्र भरा। इसमें नियमों के तहत दो प्रस्तावकों का पूरा उल्लेख किया गया था। फार्म पूरी तरह से सही था। मैंने प्रस्तावकों की सदस्यता संख्या तक लिखी थी, लेकिन मेरे नामांकन को लेने के बाद उसे खारिज कर दिया गया। इस दौरान मेरे नामांकन को खारिज करने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें- राम बनाम रोम' का पहला चरण आज खत्म, 9 दिसंबर को गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर मतदान

अयूब अली ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर जिस वंशवाद का आरोप लगाती आ रही है, वह सही साबित हो रहा है। जिस तरह से राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए दूसरों के नामांकन को रद्द किया जा रहा है, उससे भाजपा की बातें सच साबित होती हैं।  

Todays Beets: