Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिकानेर जमीन घोटाला LIVE : वाड्रा की मां मौरीन से ED की पूछताछ खत्म , 11 अफसरों की टीम अब 55 सवाल लेकर रॉबर्ट के सामने

अंग्वाल संवाददाता
बिकानेर जमीन घोटाला LIVE : वाड्रा की मां मौरीन से ED की पूछताछ खत्म , 11 अफसरों की टीम अब 55 सवाल लेकर रॉबर्ट के सामने

जयपुर । बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ED की पूछताछ का सामना कर रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा की मां भी उनके साथ आईं थी, क्योंकिन ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने अपनी पूछताछ शुरू करते हुए पहले वाड्रा की मां मौरीन से पूछताछ की। करीब 1.30 घंटे तक उनसे पूछताछ के बाद अब वह बाहर आ गई हैं, लेकिन ईडी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। अब पूछताछ के लिए वाड्रा ईडी के अफसरों के सामने पेश हुए हैं। ईडी ने उनके लिए 55 सवालों की एक सूची तैयार की है, जिसका उन्हें प्राथमिक तौर पर जवाब देना होगा। इस दौरान 11 अफसरों की एक टीम बताई जा रही है जो इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

मौरीन से लिया सेल्फ डिक्लेरेशन

खबरों के अनुसार , ईडी ने बीकानेर जमीन घोटाले की जांच करते हुए रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन को नोटिस जारी किया था, जिसके के बाद उन्हें 12 फरवरी को ईडी के जयपुर कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा और मां मौरीन के साथ जयपुर पहुंचे। ईडी की टीम ने पहले वाड्रा की मां मौरीन से पूछताछ की, जिसके बाद उनसे एक सेल्फ डिक्लेरेशन लिया है। 

ईडी के 11 अफसर और 55 सवाल

मां से पूछताछ खत्म होने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ जारी है। वाड्रा के लिए दिल्ली में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बनाई गई सवालों की एक लिस्ट की तर्ज पर ही जयपुर में भी ईडी अफसरों ने 55 सवालों की एक लिस्ट बनाई है। इसमें सवाल किए गए हैं कि  उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्टपिटैलिटी के कितने डायरेक्टर हैं।  आप खुद कबसे इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी क्या काम करती है , कंपनी के कितने बैंक खाते हैं, आपके कितने खाते हैं , स्काईलाइट के साथ कितनी कंपनियां जुड़ी हैं? , - बीकानेर में जमीन के बारे में कैसे पता लगा? ,  क्या आप जानते थे कि जमीन सरकार की है?, आपने इस जमीन को खरीदने के लिए रकम कैसे दी , इस रकम का इंतजाम आपने कैसे किया।


क्या है मामला

असल में ईडी ने अपने जांच में पाया था कि महेश नागर के जरिए स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी की जमीन बीकानेर में खरीदी गई थी। यह जमीन महेश नागर के ड्राइवर अशोक कुमार के पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए खरीदी गई थी लिहाजा यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर क्या जरूरत थी कि ड्राइवर के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करनी पड़ी। अब ड्राइवर के पास पैसे कहां से आए और उसने कैसे खरीदें। पैसे लोगों को कैसे दिया गया। 

वाड्रा का पलटवार 

इस सब से इतर ED की पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा - मैं अपनी 75 वर्षीय मां के साथ ईडी के सामने पेश होने जा रहा हूं। ये केंद्र सरकार सीनियर सिटिजन के साथ इस प्रकार दुर्व्यवहार कर रही है, जो एक कार क्रैश में अपनी बेटी को चुकी है, अपने बेटे और पति को भी वह खो चुकी हैं। 

Todays Beets: