Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ED के दफ्तर से निकले , लंच के बाद फिर होगी पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ED के दफ्तर से निकले , लंच के बाद फिर होगी पूछताछ

नई दिल्ली । लंदन में अवैध संपत्ति और मनी लॉंड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को भी ED के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा से करीब 2  घंटे की पूछताछ के बाद अब वह वहां से निकल गए हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी उन्हें लंच के लिए कुछ समय की छूट दी गई है। थोड़ी देर बाद फिर से उनसे पूछताछ शुरू होगी। हालांकि बुधवार को लंच के बाद करीब 4 बजे आने के बाद उनसे रात 10 बजे तक पूछताछ हुई थी। गुरुवार को भी ईडी के तीन अफसरों ने उनसे पूछताछ की है। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि उनसे आज भी लंबी पूछताछ हो सकती है। है।

कुछ दस्तावेज साथ लाए थे रॉबर्ट वाड्रा

अभी मिली जानकारी के मुताबिक , बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा कुछ दस्तावेज साथ नहीं लाए थे, जिसपर उनसे कहा गया था कि वह गुरुवार को वह दस्तावेज अपने साथ लाएं। आज ईडी के दफ्तर आने के दौरान उनके वकील सभी दस्तावेजों के साथ ईडी के अफसरों के सामने पहुंचे थे। ईडी ने इस दौरान बताया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने जांच के दौरान काफी सहयोग किया है, उन्होंने अपने पक्ष को रखने संबंधी कुछ दस्तावेज भी ईडी के अफसरों के सामने पेश किए हैं। 

कल चश्मा नहीं लाने के चलते हुई थी परेशानी

ऐसी खबरें आ रही है कि बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा अपने पढ़ने वाला चश्मा लेकर नहीं आए थे, जिसके चलते उन्हें कुछ दस्तावेज पढ़ने में परेशानी हो रही थी। इसके चलते उन्होंने गुरुवार को फिर आने की बात कही थी, जिसके चलते उन्हें गुरुवार को बुलाया गया था।

देर से पहुंचे थे वाड्रा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर हुए रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को हुई पूछताछ से ED संतुष्ट नहीं थी। इसके चलते गुरुवार सुबह एक बार फिर से उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया गया है। ईडी ने संजय भंडारी और थंपी से अपने संबंधों को खारिज कर दिया था , लेकिन आज ईडी सबूतों के साथ वाड्रा से पूछताछ करने जा रही है। गुरुवार को एक खास बात यह रही कि बुधवार की तरह आज प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति को ईडी के दफ्तर छोड़ने नहीं आई थी। वहीं कल की ही तरह आज भी वकीलों की एक टीम उनके साथ ईडी के दफ्तर में पहुंची है। इस समय वाड्रा से ED के तीन अफसर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उनके वकील उनके साथ नहीं हैं।


6 घंटे तक हुई बुधवार को पूछताछ

बता दें कि लंदन में अवैध संपत्ति और मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी के निशाने पर आए रॉबर्ट वाड्रा को लंबे समय बाद इस मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है। बुधवार को ईडी के डायरेक्टर राजीव के नेतृत्व में तीन अफसरों की एक टीम वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। दोपहर 4 बजे से शुरू हुई पूछताछ रात 10 बजे तक चली। इसके बाद खबर आई कि वाड्रा से लिखित में जवाब मांगा गया था।

वाड्रा के जवाबों से संतुष्ट नहीं ईडी

सूत्रों का कहना है कि ईडी के अफसरों की पूछताछ में वाड्रा ने कई सवालों के जवाबों को इस तरह से रखा है, जिससे ईडी संतुष्ट नहीं हुआ है। मसलन वाड्रा ने ऑर्मस डीलर संजय भंडारी समेत थंपी को पहचानने से भी मना कर दिया है। संजय भंडारी के खिलाफ हुई जांच के दौरान ही वाड्रा की लंदन में अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ था। इसलिए वाड्रा को ईडी ने गुरुवार दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया। 

25 सवालों के दिए जवाब

असल में ईडी ने अपने 25 सवालों के जवाब में रॉबर्ट वाड्रा से ये जानना चाहा कि लंदन में उनकी कथित संपत्ति पर उनका क्या कहना है। हालाकि इस दौरान वाड्रा ने कई सवालों के जवाब इस तरह से दिए हैं, जैसे उनका इस मामले से कोई संबंधी ही नहीं है। वाड्रा ने मनोज अरोड़ा नाम के शख्स को तो जानने की बात कही, लेकिन संजय भंडारी और थंपी से जानपहचान होने के सवालों को उन्होंने खारिज कर दिया है। हालांकि मनोज अरोड़ा के माध्यम से ही उन्होंने कई मेल करवाई थीं, जिनका संबंध लंदन में संपत्ति से जुड़ा है।

Todays Beets: