Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जापानी पीएम शिंजे आबे का हुआ भव्य स्वागत, साबरमती आश्रम तक दो प्रधानमंत्रियों का होगा मैगा शो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जापानी पीएम शिंजे आबे का हुआ भव्य स्वागत, साबरमती आश्रम तक दो प्रधानमंत्रियों का होगा मैगा शो

अहमदाबाद । भारत में नए युग की शुरुआत के लिए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार दोपहर बाद अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनका गुजरात एयरपोर्ट पर ही स्वागत किया, जिसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम तक 8 किलोमीटर के एक रोड शो के लिए निकल गए। जापानी पीएम के इस दौरे की खास बात यह है कि वह गुरुवार को गुजरात से देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह 12वें सारनाथ महोत्सव में भी शिरकत करेंगे।

गले मिले दोनो पीएम

अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री आबे ने अपने प्लेन से नीचे उतरते ही उनकी अगवानी के लिए मौजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया। दोनों ने बड़ी ही गर्मजोशी से यह मुलाकात की। इस दौरान एयरपोर्ट पर ही बने स्टेज से उनका स्वागत करने लिए पहले जापानी राष्ट्रगान बनाया गया और उसके बाद भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया। इसके बाद गुजरात के पारंपरिक नृत्य के प्रस्तुति कर उनके स्वागत की चमक को और बढ़ाया गया। एयरपोर्ट पर ही करीब 200 से ज्यादा बौद्ध भिक्षुओं ने भी जापानी पीएम और उनकी पत्नी का स्वागत किया।


दो-दो पीएम का मैगा रोड शो

इसके बाद पीएम मोदी अपने समकक्ष आबे के साथ साबरमति तक के रोड शो के लिए निकल गए। इस दौरान रास्ते में करीब 42 स्टेज बनाए गए हैं, जहां पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को कला-संस्कृति के जरिए दर्शाया जा रहा है। कई जगहों पर जहां पारंपरिक नृत्य शुरू हुआ वहीं हर प्रदेश का एक पारंपरिक लोक कलाओं से आबे को रूबरू करवाया गया। इसके बाद जापानी पीएम को गांधी आश्रम ले जाया जाएगा, जहां से महात्मा गांधी ने अपना आंदोलन शुरू किया था। इसी क्रम में आबे को सिविक सय्यद मजिस्द में भी ले जाया जाएगा, जिसे 16वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस हेरिटेज मस्जिद के बारे में आवे को बताया जाएगा। 

Todays Beets: