Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फिर निकला अगस्ता वेस्टलैंड का 'जिन्न', पूर्व वायुसेना प्रमुख समेत तीनों आरोपियों को पेशी का समन

अंग्वाल संवाददाता
फिर निकला अगस्ता वेस्टलैंड का

नई दिल्ली । दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दाखिर आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी समेत अन्य लोगों को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है। ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 3 हजार 767 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर रिश्वतकांड में भारतीय जांच एजेंसियों ने तीन यूरोपीय बिचौलियों में से एक कार्लोस गेरोसा को इंटरपोल ने इटली में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अपील पर हुई है। सीबीआई ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख त्यागी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इन दिनों अभी जमानत पर रिहा हैं। 

ये भी पढ़ें- घाटी में दो 'देशद्रोही' पुलिस कॉस्टेंबल गिरफ्तार, हिजबुल आतंकियों को सप्लाई करते थे हथियार

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में इटली के मिलान शहर की अदालत ने कंपनी के दो अधिकारियों को घूस देने का दोषी पाया था। इटली की अदालत के फैसले के बाद ही भारत में सीबीआई ने यूपीए सरकार के समय केस दर्ज कर इस केस की जांच शुरू की थी। उस दौरान जांच में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी का नाम भी सामने आया। सीबीआई ने इसके बार कार्रवाई करते हुए उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया और उनसे कई बार पूछताछ की। देश के इतिहास में यह पहली मौका था जब किसी पूर्व या वर्तमान वायुसेना प्रमुख को गिरफ्तार किया गया था। 


ये भी पढ़ें-  कुछ डॉक्टर-इंजीनियर और सरकारी अफसर भी गांव में रहें तो बदल जाएगी देश की सूरत - पीएम मोदी

चलिए बतातें हैं कि आखिर इटली की अदालत ने इस घूसकांड में क्या पाया था। इटली की अदालत में सबूतों के आधार पर यह साबित हुआ था कि भारत को बेचे गए 12 अगस्ता हेलिकॉप्टर सौदे में 7 करोड़ यूरो की राशि (लगभग 3 हजार 767 करोड़) घूस दी गई है। अब इटली ने हेलीकॉप्टर सौदे में घूस देने वालों को तो सजा दे दी, लेकिन भारत में इस सौदे के लिए घूस लेने वालों पर कार्रवाई होना अभी बाकि है। 

Todays Beets: