Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, भिलाई स्टील प्लांट का करेंगे दौरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, भिलाई स्टील प्लांट का करेंगे दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं। पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ का यह 5वां दौरा है। आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्र की मोदी सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर से जगदलपुर  तक यात्री विमान सेवा की सौगात देंगे। जिससे छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग क्षेत्र हवाई यातायात के नक्शे में शामिल हो जाएगा। यहां आप को बता दें कि साल के अंत में यहा विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सबसे पहले 10:40 बजे स्मार्ट सिटी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 11:55  बजे भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने के बाद 12:30 बजे रैली को भी संबोधित करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उनके साथ होगें।

ये भी पढ़े-गोल्ड मेडल जीत चुका पहलवान बना अपराधी, हत्या के आरोप में गिरफ्तार

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में खाने-पीने का भी बड़ा इंतजाम किया गया है। इस सभा में आने वाले लोगों के लिए डेढ़ लाख भोजन के पैकेट तैयार किए गए हैं। पैकेट में छह पूड़ी के साथ हलवा और अचार रहेगा। इतनी अधिक मात्रा में फ़ूड पैकेट तैयार करने का कार्य तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में किया गया है। प्रधानमंत्री भिलाई नगर जयंती स्टेडियम में 12.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की सुविधा देंगे।


ये भी पढ़े-अब असम में भाजपा नेता को मिली धमकी, कहा-पार्टी छोड़ो नहीं तो जाएगी ‘जान’

बता दें कि मोदी इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे।

 

Todays Beets: