Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा के लिए अगले 28 घंटें अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए जुटाना होगा बहुमत, जावड़ेकर बोले- हो जाएगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा के लिए अगले 28 घंटें अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए जुटाना होगा बहुमत, जावड़ेकर बोले- हो जाएगा

नई दिल्ली । आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नाटक का अंत करते हुए कहा कि येदुरप्पा की सरकार को अगले 28 घंटों के भीतर सदन में बहुमत साबित करना होगा। हालांकि भाजपा की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन का समय दिया था तो कोर्ट कम से कम 7 दिन का समय तो दे। बावजूद इसके अब भाजपा को शनिवार शाम 4 बजे तक सदन में 8 अन्य विधायकों का समर्थन जुटाकर सदन में अपना बहुमत साबित करना होगा, अन्यथा भाजपा की सरकार गिर जाएगी। इस दौरान कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के भी आदेश दिए, जिसके अंदर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए गए। कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद भाजपा की आफत आ गई है, जहां एक ओर कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है, वहीं जेडीएस ने भी अपने विधायकों पर पहरा बैठाया हुआ है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ नजर नहीं आते। ऐसे में भाजपा के लिए अगले 28 घंटे अग्निपरीक्षा के हैं, जिसमें उन्हें अपने लिए बहुमत जुटाना होगा।

 

कांग्रेस बोली-फैसला ऐतिहासिक, लोकतंत्र की जीत हुई

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेसी नेता और कांग्रेस-जेडीएस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है। कोर्ट ने इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि येदुरप्पा सरकार की ओर से कोर्ट में इस बात का कोई सबूत नहीं दिया गया कि आखिर उन्हें सरकार बनाने के लिए राजभवन से न्योता मिलने का क्या आधार था। ऐसे में अब येदुरप्पा शनिवार शाम तक कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते। बता दें कि सरकार बनने के साथ ही येदुरप्पा सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे, जिसको लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।

 

कल विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ


इतना ही नहीं इस दौरान कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि शनिवार को विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने येदुरप्पा सरकार को अगले 28 घंटे के भीतर अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है। कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के लिए कहा है, जिनके अंतर्गत बहुमत साबित करना होगा। 

 

डीजीपी को सुरक्षा के निर्देश दिए

इस दौरान कोर्ट ने डीजीपी को सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए। ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि येदुरप्पा सरकार ने सत्ता में आते ही कई पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए थे। इसके साथ ही कुछ अन्य पर गाज गिरी थी। इस सब के चलते कोर्ट ने डीजीपी की सुरक्षा पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए हैं। 

जावड़ेकर-येदुरप्पा बोले- हो जाएगा बहुमत पास

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के नेताओं को करारा झटका तो लगा, लेकिन इस पर उन्होंने बहुमत पास करने लेने की बात भी कही। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम शनिवार शाम तक फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे। वहीं येदुरप्पा ने कहा कि कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को हम सदन में साबित कर देंगे। हमारे पास बहुतम है। हालांकि इस दौरान उनके माथे पर चिंता की लकीरें जरूर देखी गई। 

 

Todays Beets: