Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'आप' ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शास्त्री भवन के बाहर किया 'हंगामा'

अंग्वाल संवाददाता

नई दिल्ली। देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के विरोध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान  बड़ी संख्या में आम आदमी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।  आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को एक ज्ञापन देने के लिए पहुंचे लोगों ने सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक ओर भाजपा आम आदमी को राहत दिए जाने की बात कहती है और दूसरी ओर पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के मुद्दे पर चुप बैठी है, जिसके चलते जनता हलकान है। सरकार के मंत्री कहते हैं कि जो सक्षम हैं उनसे ज्यादा टैक्स लिया ही जाएगा, लेकिन इस सब से गरीबों के लिए भी तो आम जरूरत की चीजें महंगी हो रही हैं।

बता दें कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज पेट्रोल मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। इसके चलते बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता वहां पहुंचे। इन लोगों के हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां थीं। इस दौरान कई 'आप' के कई कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें लिखा था -देखों ये मोदी का खेल...80 रुपये हो गया तेल। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी मौजूद थे।


इन लोगों ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांग की है आम जनता के हक में फैसला लेते हुए तेल की कीमतों में कमी लाई जाए, हालांकि पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री ने साफ कर दिया था वह तेल कंपनियों के काम में कोई दखल नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि दीपावली से पहले पेट्रोल के दामों में कमी आ जाएगी। 

Todays Beets: