Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Loksabha Live - कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी बोले - सोनिया - राहुल गांधी बाहर क्यों हैं, क्यों नहीं इन्हें जेल में डाल देते

अंग्वाल संवाददाता
Loksabha Live - कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी बोले - सोनिया -  राहुल गांधी बाहर क्यों हैं, क्यों नहीं इन्हें जेल में डाल देते

नई दिल्ली । संसद के दोनों सदनों में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई । इस दौरान भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने प्रस्ताव सदन में पेश किया । वहीं राज्यसभा में जेपी नड्डा ने प्रस्ताव पेश किया । धन्यवाद प्रस्ताव पर जहां भाजपा समेत कई दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे, वहीं कांग्रेस की ओर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण का कंटेंट सत्ताधारी भाजपा की ओर से तैयार किया गया था । उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोयला और टूजी में आज तक किसी को पकड़ कर रख पाए आप लोग । अब तो 6 साल हो जाएंगे आपकी सरकार को । आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं,  क्यों नहीं इन्हें जेल में डाल देते ।  हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो ।

नरेंद्र मोदी बड़े सेल्समैन

उन्होंने कहा - प्रधानमंत्री सिर्फ आपका नहीं हम सबका है । लेकिन स्वामी विवेकानंद से उनकी तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती । उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने शांति और विश्व एकता का संदेश दिया था। वहीं चौधरी ने पीएम मोदी को देश का एक बड़ा सेल्स मेन कह डाला । उन्होंने कहा हम अपना प्रोडक्ट बेचने में नाकाम रहे और भाजपा अपना अच्छा या बुरा प्रोडक्ट अच्छे से बेचने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने कहा - मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है और दोनों तरफ के सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए ।

टूट गया सपा-बसपा गठबंधन , मायावती का ऐलान- सपा ने हमारी पार्टी तोड़ने की कोशिशें कीं , आगे सभी चुनाव लड़ेंगे अकेले

देश में जल संकट

इतना ही नहीं रंजन ने इससे पहले कहा कि  देश में जल संकट है और बिहार में चमकी बुखार से हालत खराब हो गई है लेकिन आप लोगों को कोई फिक्र नहीं है ।  नए सांसदों को भरोसा है कि हम कुछ करने की जरूरत नहीं सिर्फ मोदी बाबा पर भरोसा है कि वही पार करेगा । अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नए सांसदों ने सोच कर रखा है कि मोदी बाबा पार करेगा और उसी की पूजा से सब उलझन निकल जाएगा । चौधरी ने कहा कि 2008-09 में आर्थिक मंदी के बावजूद भी देश की जीडीपी 8 फीसदी से ऊपर रही ।


केजरीवाल संसद में मिले पीएम मोदी से , यमुना के दोनों ओर लेक बनाकर पानी स्टोर करने का दिया प्रस्ताव

विश्वपटल पर भारत का मान बढ़ा

वहीं लोकसभा में सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है । उन्होंने कहा कि कई देशों के प्रतिष्ठित सम्मान आज पीएम मोदी को मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट की अहमियत बढ़ गई है और कहीं भी रह रहे भारतीय पर अगर आंच आई है तो मोदी सरकार ने उसे मुश्किल से निकालने का काम किया है । सारंगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद करने से हाथ खड़े कर दिए थे लेकिन आज हमारी सरकार 24 घंटे एक करके विदेश में रह रहे भारतीयों के कल्याण के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के लोगों की भलाई के लिए हर पल लगी हुई है।

मोदी सवा सौ करोड़ लोगों की हिम्मत

प्रताप चंद्र सारंगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ सवा सौ करोड़ लोगों की हिम्मत है , तभी वह कभी थकते नहीं है । जनभागीदारी के साथ वह सरकार को चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग ने प्रधानमंत्री को वोट दिया है, चुनाव से पहले लोगों को झूठा डर फैलाया गया लेकिन जनता ने समरता के लिए वोट दिया है । सारंगी ने कहा कि गरीब आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और देश की जनता ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हम लोगों पर उपकार किया है क्योंकि बगैर विलेन के हीरो का महत्व पता नहीं चलता ।

 

Todays Beets: