Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एडीआर की रिपोर्ट में दावा, BJP महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सांसद-विधायक का टिकट देने में नंबर-1 पार्टी

अंग्वाल संवाददाता
एडीआर की रिपोर्ट में दावा, BJP महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सांसद-विधायक का टिकट देने में नंबर-1 पार्टी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां देश में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने की कवायद में जुटे हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी खुद और उनकी पार्टी के कई नेता महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने के प्रति सजग भी दिखते हैं। हालांकि इन सब बातों पर गुरुवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) की एक रिपोर्ट ने सवाल उठा दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भले ही भाजपा महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने की बातें करती हो, लेकिन पिछले पांच सालों में भाजपा ही वह सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने 47 ऐसे लोगों को टिकट देकर विधानसभा और लोकसभा भेजने की कोशिश की, जिनके खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में दूसरे नंबर पर बसपा है जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

33 फीसदी नेताओं के खिलाफ आरोप

असल में यूपी के उन्नाव में भाजपा विधायक पर युवती से दुष्कर्म के आरोप और कठुआ में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपियों में समर्थन में दो भाजपा के मंत्रियों के उतरने के बीच एडीआर की एक रिपोर्ट ने सियासी गलियारे में 'आग' लगा दी है। एडीआर ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि देश में 1580 सांसद और विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इतना ही नहीं कुल 33 फीसदी विधायक और सांसदों के खिलाफ ऐसे मामले हैं।

ये भी पढ़ें- पठानकोट में 3 संदिग्धों के देखे जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप, सेना का सर्च आॅपरेशन जारी

ये भी पढ़ें- आयकर रिटर्न में फर्जीवाड़ा करने वाले हो जाएं सावधान, होगी कार्रवाई

भाजपा ने 47 नेताओं को दिए टिकट

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले पांच सालों में जिन राष्ट्रीय पार्टियों ने सांसद और विधायक के लिए जिन लोगों को टिकट दिए हैं, उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो सामने आता है कि भाजपा वह सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने पिछले पांच सालों में 47 ऐसे लोगों को टिकट देकर विधानसभा और लोकसभा भेजने की कोशिश की जिनके खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं। 

बसपा नंबर-2, कांग्रेस नंबर-3

इस क्रम में दूसरे नंबर पर महिला सुप्रीमों मायावती की बसपा पार्टी है, जिसने ऐसे 35 नेताओं को सांसद-विधायक के चुनाव लड़ने का टिकट दिया, जिनके खिलाफ महिलाओं के साथ अपराध करने के मुकदमे दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है, जिसने 24 लोगों को टिकट दिया है।


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हुई हैक, ब्राजील के हैकर्स पर साइट हैक करने का शक, मेनटेनेंस में जुटी टीम

ये भी पढ़ें-   सोशल मीडिया में मनोहर पर्रिकर की सेहत को लेकर उड़ी अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

26 उम्मीदवारों पर रेप के भी मुकदमें दर्ज

रिपोर्ट ने दावा किया है कि पिछले पांच सालों के दौरान देश की मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों ने 26 ऐसे उम्मीदवारों को सांसद-विधायक के चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया, जिनके ऊपर रेप तक के मुकदमें दर्ज थे। महिलाओं के प्रति अपराध के सबसे ज्यादा आरोपी सांसद-विधायक भाजपा के हैं, जिनकी संख्या 12 है। वहीं शिवसेना के 7 नेता और तृणमूल कांग्रेस के 6 नेताओं पर मुकदमें दर्ज हैं।

महाराष्ट्र के विधायक सबसे आगे

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में महाराष्ट्र के विधायक सांसद सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में 11 और आंध्र प्रदेश के 5 विधायकों व सांसदों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- जस्टिस लोया प्रकरण : भाजपा बोली- राहुल गांधी ने नकारात्मक भाव पैदा करने का माहौल बनाया, याचिक...

ये भी पढ़ें- नहीं होगी जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच- सुप्रीम कोर्ट 

Todays Beets: