Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'ऑपरेशन ऑल आउट' के बाद सामने आई आतंकियों की नई खेप, अत्याधुनिक हथियारों के साथ फोटो किया जारी

अंग्वाल संवाददाता

नई दिल्ली । घाटी में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ऑल आउट' शुरू होने के बाद से पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के करीब 160 आतंकियों को ढ़ेर किया जा चुका है। एक समय सोशल मीडिया में आतंकी के समूह की जो फोटो उजागर हुई थी, उसमें से लगभग सभी को भारतीय सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया है। इस सब के बीच आतंकियों ने अपनी धमक के लिए फिर से कुछ फोटो जारी किए हैं, जिसमें उनके हाथ में अत्याधुनिक हथियार नजर आ रहे हैं। इस फोटो में 4 से 6 आतंकी नजर आ रहे हैं, जो घाटी में एक बार फिर आतंकी वारदातों को अंजाम देने के संदेश दे रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना का कहना है कि हम इन दहशतगर्दों को भी इनके साथियों के पास भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

बता दें कि हाल में सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड इस्माइल को उसके एक साथी के साथ ढेर कर दिया था। इससे बाद आतंकी संगठनों ने बदला लेने के लिए नई लड़ाकों को भेजने की बात कही थी। इस बयान के बाद आतंकियों के कुछ नई फोटो सामने आए हैं, जिसमें वे कश्मीर में एक बार फिर से एलएमजी जैसे हथियारों के साथ देखे गए हैं। इस तरह के खतरनाक हथियारों का प्रयोग ये आतंकी 1990 को दशक में करते थे। इतना ही नहीं आतंकी एके 47 और एके 56 जैसे हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये आतंकी रॉकेट लांचर, यूबीजीएल(अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) और एलएमजी (लाइट मशीन गन) का फिर से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। 


सूत्रों के मुताबिक हिजबुल ने इन आतंकियों के नए दल को पुंछ के पीर पंजाल इलाके के देखा गया है। ये आतंकी सीमा पार समानी इलाके में कई दिन तक रहे और फिर अगस्त में भारी फायरिंग के बीच ये घुसपैठ करने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि 4-6 समूह वाले इस दल का कमांडर अब्दुल्ला उर्फ मीर उर्फ सरफराज है जो कि पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है। सरफराज सैय्यद सलाहुद्दीन का करीबी बताया जा रहा है।

Todays Beets: