Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी काॅल ट्रेस होने के बाद ममदोट को किया गया सील, तलाशी अभियान जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी काॅल ट्रेस होने के बाद ममदोट को किया गया सील, तलाशी अभियान जारी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी जाकिर मूसा के पंजाब में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट पर है। ऐसे में अब पंजाब के ही ममदोट इलाके में पाकिस्तानी काॅल को ट्रेस किया गया है। इसके बाद पूरे ममदोट को सील कर दिया गया है और सेना और पुलिस को हाईअलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ममदोट के सरहदी ढाणी गुलाब सिंह वाली में यह कॉल ट्रेस की गई है। सुरक्षाबलों ने कई गांवों में सर्च आॅपरेशन चलाकर घरों की तलाशी ले रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों इस बात की भी सूचना मिली थी कि आतंकी जाकिर मूसर जम्मू कश्मीर से भागकर इन दिनों पंजाब में छिपा हुआ है।

गौरतलब है कि खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिम कार्ड से बात करने वाला सरहदी गांव का ही रहने वाला है। ऐसे में उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की संभावना बढ़ गई है। संदिग्ध की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने गांवों और सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी कर ममदोट को सील कर तलाशी अभियान जारी रखा है। वैसे भी आतंकी जाकिर मूसा के पंजाब में छिपे होने की खबर के बाद पुलिस और सेना को अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें - चुनाव नतीजे आने में हो सकती है देरी, आयोग ने वेबकास्टिंग और वाई-फाई पर लगाई रोक


यहां बता दें कि अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। एजेंसियों का कहना है कि हमले में इस्तेमाल किए गए ग्रेनेड पाकिस्तान में ही बने थे। आपको बता दें कि पुलिस ने मल्लांवाला के गांव कोहाला निवासी अमन सेठ को कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अमन आतंकी संगठन बब्बर खालसा के लिए काम करता था और दिखावे के लिए गांव में समाजसेवी वाले कार्य करता था।

गौर करने वाली बात है कि सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तुएं नहीं मिली है लेकिन सुरक्षाबलों का कहना है कि जबतक पूरी तरह से संतुष्टि नहीं हो जाती है ममदोट को सील ही रखा जाएगा। पुलिस के अनुसार आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। 

Todays Beets: