Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पर सेना का कब्जा, देशभर में 36 आश्रम सील, जानिए हिंसा के बाद हुई पल-पल की कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पर सेना का कब्जा, देशभर में 36 आश्रम सील, जानिए हिंसा के बाद हुई पल-पल की कार्रवाई

चंडीगढ़/ नई दिल्ली । बाबा राम रहीम के समर्थकों द्वारा पंचकुला समेत देश के विभिन्न हिस्सों में की गई हिंसा और 31 लोगों की मौत के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पा लिया है। शनिवार सुबह सेना ने बाबा के सिरसा स्थित आश्रम को सील कर उसपर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं पुलिस ने अभी तक 700 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही बाबा के आश्रम से अफीम, राइफलें और पेट्रोल बम बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल इस हिंसा के दौरान किया गया था। इसी प्रकार बाबा के 6 निजी सुरक्षा गार्डों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलेगा। इनमें से एक ने बाबा की गिरफ्तारी के बाद आईजी रैंक के एक अफसर को थप्पड़ मार दिया था। आइये जानते हैं कि बाबा को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा बलों और सेना ने अब तक क्या कार्रवाई की है। हालांकि इस दौरान हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है बाबा के आगे सरकार ने ही सरेंडर कर दिया। हालांकि पंजाब-हरियाणा-यूपी-दिल्ली, हिमाचल में सुलगती इस 'आग' के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है।

बाबा के मुख्यालय पर सेना का डेरा

पंचकुला में बाबा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद डेरा मुख्यालय में मौजूद करीब 4 लाख लोगों को आश्रम से निकालने के लिए सेना ने अपना अभियान शुरू करने के साथ ही पूरे आश्रम पर अपना कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि आश्रम में करीब 1 लाख लोग हर समय मौजूद रहते थे, लेकिन इस दौरान उन सभी लोगों को इस आश्रम से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सेना के साथ सुरक्षा बल और पुलिस के जवान भी शामिल हैं। 

हरियाणा में 32 आश्रम सीज

हिंसा के बाद बाबा पर शिंकजा कसते हुए हरियाणा में उनके 32 आश्रमों को सील कर दिया गया है। सुरक्षा बल इन आश्रमों में मौजूद लोगों को आश्रम से बाहर निकाल रही है और उन आश्रम पर अपना कब्जा कर रही है। 

दिल्ली के कृष्णा नगर आश्रम में छापा

इस सब के बीच दिल्ली पुलिस ने अपने तलाशी अभियान को जारी रखते हुए दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम पर पुलिस ने छापा मारा और इस आश्रम के हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। पुलिस इस मालमे को लेकर काफी सजग हो गई है। 

700 हिरासत में, अफीम-राइफलें बरामद

डेरा प्रमुख की सीबीआइ कोर्ट पंचकूला में अगली पेशी सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी। डेरा प्रमुख को अंबाला की सेंट्रल जेल में ले जाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उसे रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया है। इस दौरान डेरा प्रमुख के साथ आई 44 गाडियां जब्त की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने 80 अवैध मोबाइल और अफीम भी बरामद की है। हिरासत में लिए गए लोगों से अवैध हथियार और राइफलें भी बरामद की गई हैं।


खट्टर सरकार को हाईकोर्ट की फटकार

इस सब के बीच हाईकोर्ट ने हरियाणा की खट्टर सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरह से हिंसा की आशंका के बीच सरकार और पुलिस पूरे मामले में काबू नहीं पा सकी, इस सब से लगता है कि खट्टर सरकार ने निजी राजनीतिक फायदे के लिए शहर जलने दिए। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि सरकार ने बाबा समर्थकों के आगे सरेंडर कर दिया था। 

6 सुरक्षागार्डों व 2 समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा

इस सब के बीच पुलिस ने बाबा राम रहीम के 6 सुरक्षाकर्मियों समेत दो समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने साजिश रचते हुए देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया, जिसके चलते भारी हिंसा हुई। 

दिल्ली में गृहमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

इस सब के बीच देश के विभिन्न राज्यों से आ रही डराने वाली खबरों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में एनआईए चीफ समेत कई आला अधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान इस हिंसा से निपटने और आगे इस तरह की कोई घटना न हो, इसके मद्देनजर मंथन किया गया। 

डीपीजी ने दिया शर्मनाक बयान

जहां एक ओर इस हिंसा में 32 लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ वहीं हरियाणा के डीजीपी ने एक बार फिर शर्मनाक बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमने हिंसा के मात्र 3 घंटे भीतर लोगों पर काबू पा लिया। इस हिंसा में कम से कम नुकसान हुआ। हमने मीडिया को भी उनकी एक निर्धारित सीमा से आगे नहीं जाने के लिए कहा था, जो आगे गए उन्हें नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि अब सब काबू में हैं।

Todays Beets: