Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - राहुल के बाद अब ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश , कहा - केंद्रीय शक्तियां हमारे खिलाफ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - राहुल के बाद अब ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश , कहा - केंद्रीय शक्तियां हमारे खिलाफ

कोलकाता । लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन में आई गिरावट के चलते राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी काफी नाराज है । वर्ष 2014 के आम चुनावों में जहां टीएमसी ने 42 लोकसभा सीटों में से 34 पर कब्जा किया था वहीं इस बार भाजपा ने उनके एक छत्रराज को तोड़ते हुए 18 सीटें अपने नाम की हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत कितनी बड़ी है , इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा को राज्य में बस 2 सीटें मिली थीं । बहरहाल, अपने खराब प्रदर्शन के चलते जहां शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश की, उसके बाद  तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में राज्य में मिली करारी शिकस्त पर इस्तीफे की पेशकश की है ।

LIVE - राहुल गांधी बोले - मैं कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करना चाहता , CWC सदस्य बोले - इस्तीफा मंजूरी नहीं

कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, 'पार्टी की बैठक शुरू होते ही मैंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं । उन्होंने कहा, 'केंद्रीय शक्तियां हमारे खिलाफ काम कर रही हैं। आपातकाल की स्थिति पूरे देश में तैयार की गई है । समाज को हिंदू मुस्लिम में बांट दिया गया है। हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ।'

ट्रंप ने अपने संदेश में लिखा - नरेंद्र मोदी एक महान आदमी , भारतीय भाग्यशाली है कि उनके पास मोदी है

विदित हो कि टीएमसी प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में भाजपा ने 18 सीटें जीतने के साथ ही अपने वोट प्रतिशत में दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा किया है । वर्ष 2014 के चुनावों में जहां भाजपा को 17 फीसदी वोट के साथ सिर्फ 2 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार भाजपा को 40.5 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 18 सीटें मिली हैं। इतना ही नहीं खास बात ये भी है कि जिन सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार जीते, उन सीटों पर भी लेफ्ट के बजाए भाजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे ।


बहरहाल, ऐसे समय में जब राज्य में भाजपा ने अपना विस्तार किया है और अपने वोट बैंक प्रतिशत को बढ़ाने में सफलता पाई है, ऐसे समय में ममता का अपने पद से इस्तीफे की पेशकश राज्य की राजनीति को और गर्माने के लिए काफी है ।

 

 

 

Todays Beets: