Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, कटाक्ष करते हुए मोदी की जगह मुुंह से निकला मनमोहन का नाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, कटाक्ष करते हुए मोदी की जगह मुुंह से निकला मनमोहन का नाम

अहमदाबाद । राहुल गांधी काफी आक्रमक अंदाज में इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार से भिड़े हुए हैं। इन दिनों राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात में हैं और मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। हालांकि वह कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान फिर से फिसल गई, और एक बार फिर वह हंसी का कारण बन गए। असल में कांग्रेस के विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने युवाओं से कहा, जब आप सेल्फी लेते हैं तो आप चीन की मदद कर रहे होते है, क्योंकि फोन पर लिखा है मेड इन चाइना। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं...क्योंकि हमारे देश का फोकस, हमारी लीडरशिप का फोकस, मनमोहन...मोदीजी का फोकस रोजगार पर नहीं है। असल में इस दौरान पीएम मोदी का नाम लेने के बजाए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम ले डाला, हालांकि उन्होंने तेजी से अपनी बात को सुधार लिया, लेकिन तब तक उनकी फिसली जुबान ने वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को युवा कहना देश के युवाओं का अपमान, 50 के करीब पहुंच गए हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष - स्मृति ईरानी

अपने चुनावी दौरे पर गुजरात में मौजूद राहुल गांधी ने इस दौरान संघ केंद्र की मोदी सरकार समेत राज्य की भाजपा सरकार और संघ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- भाजपा और संघ की सोच है कि जब तक महिला चुप है तब तक वो ठीक है, जैसे ही महिला ने मुंह खोला, वैसे ही उसे चुप करवा दो। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बताएं आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? क्या महिलाओं को कभी शॉर्ट्स में देखते हैं आप लोग शाखा में। 

ये भी पढ़ें- राजनीति दलों को मिले विदेशी चंदे की जांच 6 माह के भीतर करें, यह अंतिम मौका- दिल्ली हाईकोर्ट


बता दें कि 2017 के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। इस सब के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर यह उनका गुजरात में दूसरा दौरा है। इस दौरान वह पीएम मोदी को लगातार निशाना बना रहे हैं। हालांकि हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बिजनेस को लेकर उठ रही बातों पर अब वह भाजपा अध्यक्ष के बेटे के व्यावसाय में बेतहाशा वृद्धि के मामले की जांच करवाने की बात कह रहे हैं। राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात में रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- लड़कियों से ज्यादा लड़कों की हो रही 'कच्ची उम्र' में शादी, सर्वे में हुआ खुलासा

Todays Beets: