Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस जीती तो अहमद पटेल होंगे गुजरात के सीएम!, पटेल ने पोस्टर वार पर कहा- भाजपा की 'गंदी बात'

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस जीती तो अहमद पटेल होंगे गुजरात के सीएम!, पटेल ने पोस्टर वार पर कहा- भाजपा की

अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनावों में चुनावी रण को जीतने के लिए कवायद अंतिम दौर में है। राजनीति पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इस बीच सूरत में कुछ ऐसे पोस्टर्स दिखाई दिए, जिसमें दावा किया गया कि अगर कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों में सत्ता पर काबिज होती है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। बावजूद इसके अहमद पटेल ने इन बातों को खारिज करने के साथ ही इन पोस्टर्स को भी झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य में मुख्यमंत्री पद का न दावेदार कभी रहा न अब हूं। यह मात्र अफवाह उड़ाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें- 'राम बनाम रोम' का पहला चरण आज खत्म, 9 दिसंबर को गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर मतदान

कांग्रेस ने नहीं किया सीएम का ऐलान

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा चुनावों से पहले नहीं की है। इस बीच पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले गुरुवार को सूरत में कुछ जगहों पर ऐसे पोस्टर नजर आए, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल को चुनाव जीतने पर सीएम पद पर काबिज होने वाला करार दिया गया। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव - राहुल के सामने चुनाव लड़ने को अयूब अली ने भरा नामांकन, पार्टी नेे बिना कारण बताए आवेदन खारिज किया

 

ट्वीट कर पटेल ने दी सफाई


इन पोस्टरों पर अहमद पटेल ने ट्वीट किया कि इस प्रकार के गलत पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाना भाजपा के हार के डर को दर्शाता है।  क्या वे सच में इस प्रकार की गंदे तरीकों पर निर्भर हैं? मैं कभी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं था और ना ही रहूंगा। मुद्दे की बात यह है कि भाजपा पिछले 22 साल के शासन में किए गए काम के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। इसलिए झूठे हथकंडो को अपना रही है। लेकिन गुजरात के लोगों ने इस बार अपना मन बना लिया है। 

 

ये भी पढ़ें- भारत के पुराने दोस्त रूस ने NSG मुद्दे पर चीन-पाकिस्तान को दिया झटका, भारत से पुरानी दोस्ती निभाई

भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप

इस सब के बीच कांग्रेसियों ने इन पोस्टरों को लगाकर लोगों में भ्रम फैलाने संबंधी काम के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा इस तरह की अफवाह फैलाकर राज्य की जनता का ध्यान भटका रही है। हालांकि भाजपा पहले ही साफ कर चुकी है कि राज्य में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में लड़ा जाएगा।

आज पहले चरण का प्रचार खत्म

इस सब के बीच बता दें कि गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा। गुजरात में पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी, जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही गुजरात के नतीजे भी घोषित होंगे। ही आएंगे। 

Todays Beets: