Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धूल भरी आंधी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की बढ़ाई दिक्कतें, सांस लेने में हो रही परेशानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धूल भरी आंधी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की बढ़ाई दिक्कतें, सांस लेने में हो रही परेशानी

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। ताजा खबरों के अनुसार आगामी दो दिनों तक वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी रहेगी। बारिश के बाद ही लोगों को इससे राहत मिलने के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार की शाम को क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 342 रिकार्ड किया गया जिसके बाद यह और बढ़ गया। वातावरण में धूल के कणों की सख्या अधिक होने से वाहन चालकों और सांस संबंधित मरिजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े-पीएम मोदी ने जारी किया अपना फिटनेस चैलेंज का वीडियो, एचडी कुमारस्वामी को किया नाॅमिनेट

यहां आपको बता दें कि मंगलवार को सुबह जहां क्वालिटी इंडेक्स में वातावरण में प्रदूषण का स्तर 263 रिकार्ड किया वहीं शाम को यह स्तर बढ़ कर 342 हो गया। इसमें पीएम-2.5 का स्तर 182, एनओटू का स्तर 53 व ओजोन का स्तर 39 रहा। बता दें कि मई से लेकर अब तक प्रदूषण का यह सबसे बड़ा स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2017 मे एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 500 के करीब पहुंच गया था।


ये भी पढ़े-40 घंटे से LG दफ्तर में धरने पर बैठे केजरीवाल के मंत्री ने शुरू किया आमरण अनशन, डिप्टी सीएम भी कूदे

गौरतलब है कि राजस्थान की ओर से चली आ रही धूल भरी हवाएं इसका बड़ा कारण है। वहीं इस ओर से आने वाली हवाएं दो दिनों तक इसी तरह अपना असर दिखाएगी। मंगलवार की शाम को दिल्ली एनसीआर में इसका प्रभाव देखा गया। मानको के अनुसार यह आंकड़ा स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो तेज धूप व हवा चलने से यह कण वापस वातावरण में जमा होने लगे हैं। ऐसे में वाहन चलाने वालों और सांस के मरिजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर पहन कर जाए। बरिश के बाद ही प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।

Todays Beets: