Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

झारखंड-ओडिशा बाॅर्डर पर वायुसेना का हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची पायलट की जान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
झारखंड-ओडिशा बाॅर्डर पर वायुसेना का हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची पायलट की जान

नई दिल्ली। झारखंड और ओडिशा की सीमावर्ती इलाके में वायुसेना का एक हैलीकाॅप्टर हाॅक एडवांस ट्रेनर जेट मंगलवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बड़ी बात यह रही कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया। फिलहाल इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले असम के माजुली इलाके में भी वायुसेना का हैलीकाॅप्टर क्रैश हो गया था जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी। हालांकि पायलटों ने हैलीकाॅप्टर के सफल लैंडिंग कराने की कोशिश की लेकिन हैलीकाॅप्टर रेत में जा घुसा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें - भागलपुर में दंगा फैलाने के आरोप पर अश्विनी चौबे का पलटवार, कहा- मुझे बेटे पर गर्व है


गौरतलब है कि वायुसेना का हैलीकाॅप्टर ओडिशा के मयूरभंज इलाके में यह प्रशिक्षु हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायुसेना की तरफ से इस हादसे की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। आपको बता दें कि हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।यहां बता दें कि वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह कोई नई खबर नहीं है। बता दें कि जिस वक्त से हादसा हुआ उस वक्त विमान खड़गपुर के कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर ट्रेनिंग में था।  बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में एक विमान हादसा सामने आ चुका है।  उसमें दो पायलट विंग कमांडर जेम्स और विंग कमांडर डी वट्स की जान गई थी। असम में हुई विमान हादसे में पायलट ने इमरजैंसी लैंडिंग करना के कोशिश की थी लेकिन विमान रेत में जा घुसा था और क्रैश हो गया। बता दें कि जमशेदपुर के बहरागोड़ा से आठ किलोमीटर दूर महुलडांगरी में भी मंगलवार को दोपहर एक प्रशिक्षु लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हालांकि प्लेन का पायलट पैराशूट से उतर कर सुरक्षित बच गया। पायलट का नाम अरविंद कुमार है।

बताया जा रहा है कि यह प्लेन कलाईकुंडा एयरबेस से नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान महुलडांगरी में स्वर्णरेखा नदी के ठीक ऊपर विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी। प्रशिक्षु पायलट इमरजेंसी बटन दबाकर पैराशूट से उतर गया। उसके साथ उड़ान भर रहे एक अन्य प्रशिक्षु लड़ाकू विमान के पायलट ने कलाईकुंडा एयरबेस पहुंचकर इसकी सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त विमान के ट्रेनी पायलट को पैर और सिर में हल्की चोटें आई हैं।

Todays Beets: