Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई एयरलाइंस की सिक्योरिटी मैनेजर ने की खुदकुशी, गेस्ट हाउस के कमरे मे लटका मिला शव 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई एयरलाइंस की सिक्योरिटी मैनेजर ने की खुदकुशी, गेस्ट हाउस के कमरे मे लटका मिला शव 

गुरुग्राम । ट्रेनिंग के लिए हरियाणा के गुरुग्राम आई इंडिगो एयरलाइंस की एक महिला कर्मी मौसमी गौतम ने सुशांत लोक में बने एक गेस्ट हाउस मे खुदकुशी कर ली है। महिला का शव गेस्ट रूम में लटकता पाया गया। असम की रहने वाली 35 वर्षीय मौसमी 3 दिन की ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि शुक्रवार शाम खाने के लिए कुछ मंगवाने वाली मौसमी ने रात में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार , इंडिगो एयरलाइंस में बतौर सिक्योरिटी मैनेजर के तौर पर काम करने वाली मौसमी गुरुग्राम में एक ट्रनिंग के लिए आई थी। उसने एशियन सूइट्स में 12 नवंबर को चेक इन किया था। गत गुरुवार की शाम करीब 4 बजे वह ट्रेनिंग से गेस्ट हाउस मे वापस लौटी थी और शाम करीब 6 बजे उन्होंने खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया था। इसके बाद जब 9 बजे गेस्ट हाउस स्टाफ ने उन्हें फोन करके बात की तो उन्होंने शुक्रवार सुबह बात करने की बात कही। 

नोएडा में APEEJAY स्कूल की बस पिलर से टकराई , 12 बच्चे घायल , चालक कंडक्टर को गंभीर चोटें

शुक्रवार सुबह स्टाफ ने मौसमी को फोन कर नाश्ते के लिए कहा लेकिन फोन नहीं उठा, इस पर उनके रूम का दरवाजा खटखटाया गया, जिसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे मे किसी आशंका के मद्देनजर स्टाफ ने गेस्ट हाउस के कमरे के पीछे जाकर अंदर झांकने की कोशिश की तो वह हैरान रह गया। कमरे में मौसमी की लाश लटक रही थी। 


चिदंबरम ने स्वीकार किया मोदी का चैलेंज , करार प्रहार करते हुए गिना दिए 15 नाम

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मौसमी के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो बेंगलुरू में रहते हैं। शुक्रवार शाम सभी परिजन गुरुग्राम आ गए, जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया है। 

बहरहाल, पुलिस इस खुदकुशी के मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस मौसमी की कॉल डिटेल खंगाल रही है। जांच की जा रही है कि गुरुवार शाम गेस्ट हाउस में लौटने के बाद उसने किन लोगों से बात की और क्या बात की। बता दें कि मौसमी शादीशुदा थी और उसकी एक 8 साल की बेटी भी है। वह अपने पति के साथ असम में रहती है जबकि उसके माता पिता बेंगलुरू में रहते हैं। 

Todays Beets: