Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एयरटेल ने टाटा टेलिसर्विसेस का किया अधिग्रहण, कर्मचारियों की नहीं जाएगी नौकरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एयरटेल ने टाटा टेलिसर्विसेस का किया अधिग्रहण, कर्मचारियों की नहीं जाएगी नौकरी

नई दिल्ली। दूर संचार क्षेत्र में काम करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने टाटा टेलिसर्विसेस का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण के बाद टाटा के करीब 40 लाख उपभोक्ता एयरटेल में स्विच कर जाएंगे। टाटा टेलिसर्विसेस के अधिग्रहण के से एयरटेल को करीब 71 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम का फायदा होगा। बता दें कि एयरटेल इस साल की शुरुआत में टाटा टेलीनाॅर के अधिग्रहण कर चुकी है। 

नौकरी का संकट

गौरतलब है कि टाटा कंपनी का इतिहास काफी पुराना रहा है। उसने अपने इतिहास में किसी भी कंपनी को पूरी तरह से बंद नहीं किया है। टाटा टेलिसर्विसेस के सभी कर्मचारियों का भी एयरटेल अपने में विलय कर लेगी। इससे कर्मचारियों पर नौकरी खत्म होने का संकट भी नहीं रहेगा। टाटा के वायरलेस कारोबार के अधिग्रहण के साथ ही एयरटेल को एक कर्ज-मुक्त कंपनी मिलेगी और उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर करीब 32.1 करोड़ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - दिवालिया हो चुके आम्रपाली ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, सभी डायरेक्टर्स के विदेश जाने प...


बिजनेस आॅपरेशन का अधिग्रहण

यहां बता दें कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से इस क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने में आ रहे हैं। बड़ी कंपनियों का एक दूसरे में विलय हो रहा है। ऐसा लगातार होता रहा तो आने वाले समय में बाजार में गिनी चुनी कंपनियां ही रह जाएंगी। बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज और भारती एयरटेल के करार के तहत भारती एयरटेल  टाटा टेलीसर्विसेज के बिजनेस ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी। टाटा ग्रुप का टेलीकॉम बिजनेस 19 सर्कल्स में हैं और विलय के बाद ये सभी एयरटेल के हो जाएंगे। कंपनी के मुताबिक यह अधिग्रहण फिलहाल रेग्यूलेटरी अप्रूवल के लिए भेजा गया है, इसके बाद ही यह मान्य होगा। खबरों के अनुसार भारती ने इस ट्रांजैक्शन को हरी झंडी दे दी है। गौरतलब है कि वोडाफोन और आईडिया के विलय के बाद दोनों के ग्राहकों की मिली संख्या एयरटेल के ग्राहकों की संख्या को पार कर सकती है।  आपको बता दें कि दूरसंचार क्षेत्र में यह एकीकरण नई कंपनी रिलायंस जियो द्वारा प्रतिस्पर्धी शुल्क दरों को पेश करने का नतीजा है। जियो ने महज एक साल में ही 12.8 करोड़ ग्राहक बना लिए।

 

Todays Beets: