Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगले में हुई तोड़फोड़ मामले में भाजपा पर बरसे अखिलेश, कहा-उपचुनावों में मिली हार से अंधे हो गए हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगले में हुई तोड़फोड़ मामले में भाजपा पर बरसे अखिलेश, कहा-उपचुनावों में मिली हार से अंधे हो गए हैं

नई दिल्ली। सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को लेकर छिड़ी बहस के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में टोंटी लेकर आए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार को जो टोंटी गायब मिली है उसे लौटाने आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बेहद ही तल्ख अंदाज में योगी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव में मिली हार के बाद अंधे हो गए हैं। अखिलेश ने सरकार से इस बात की भी मांग की बंगले में जो सामान मैंने लगवाए थे और वह अभी भी वहीं हैं उसे मुझे लौटाया जाए। 

गौरतलब है है कि राज्यपाल की सिफारिश पर की गई कार्रवाई पर अखिलेश ने राज्यपाल राम नाईक को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वैसे तो वे काफी अच्छे आदमी हैं लेकिन कभी-कभी आरएसएस की आत्मा उनमें घुस जाती है तो वे क्या कर सकते हैं।  यहां बता दें कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सामान मेरा था मैं वही लेकर गया हूं। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि उनके बंगले में स्वीमिंग पूल था इस पर उन्होंने कहा कि उनके घर में साल भर में करीब 1 हजार बच्चे आए होंगे उनमें से किसी से भी पूछे कि क्या उन्होंने स्वीमिंग पूल देखा था। मीडिया पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपलोगों को भी कम से कम जो सच था वही दिखाना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि बंगले में स्वीमिंग पूल की झूठी खबर दिखाकर बताया गया कि उसे पर मिट्टी डाल दी गई। 

ये भी पढ़ें - पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आई आफत, राज्यपाल ने कार्रवाई के लिए योगी सरकार से की सिफारिश


भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने उसे छोटा दिल और छोटी मानसिकता वाला बताया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे और मेट्रो हमने दिया लेकिन सरकार ने कभी हमारा नाम तक नहीं लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य बात यह है कि भाजपा वाले गोरखपुर और फूलपुर की हार के बाद उपचुनावों में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं। 

 

Todays Beets: