Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: कन्नौज की चौपाल में बोले अखिलेश, योगी सरकार सड़क पर चलने वालों से भी टैक्स वसूलेगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: कन्नौज की चौपाल में बोले अखिलेश, योगी सरकार सड़क पर चलने वालों से भी टैक्स वसूलेगी

कन्नौज। अपने चुनावी रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में चौपाल लगाई। इस चौपाल में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब के यहां से दीवाली के मौके पर जा रहे थे तो देखा कि गोभियों से भरे कई ट्रक लखनऊ की ओर जा रहे हैं। उससे अंदाजा लगा कि शायद इन किसानों को दिल्ली के बजाय लखनऊ में अच्छी कीमत मिलेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने एक्सप्रेसवे का निर्माण सिर्फ गाड़ियों के चलने के लिए नहीं बनवाई बल्कि किसानों को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बसपा के साथ हुए चुनावी गठबंधन पर कहा कि वह कल लखनऊ में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान करेंगे। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसी को कुछ नहीं समझते हैं। यही वजह है कि उनके सहयोगी भी उनका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट देने से पहले नेता के बारे में सोच लें। भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें किसानों के बारे में कुछ पता ही नहीं है वे उनका भला कैसे करेंगे?


ये भी पढ़ें- हरिद्वार के जसवीर बने युवाओं के लिए मिसाल, किसानी के साथ तराश रहे खिलाड़ी

यहां बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव इस बार अपनी पत्नी की लोकसभा सीट कन्नौज से ही मैदान में उतर सकते हैं। अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अब वह सड़कों पर चलने वालों से भी टैक्स लेने वाली है। इसके साथ ही अप्रैल के बाद से शराब के ठेकों के सुबह 10 बजे से ही खुलने पर उन्होंने कहा कि सरकार अब प्रदेश में और शराबियों को पैदा कर रही है।  

Todays Beets: