Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अलवर लिचिंग मामला : राहुल गांधी बोले- क्या ये हैं पीएम मोदी का क्रूर न्यू इंडिया , सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रकबर खान की हत्या का मामला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अलवर लिचिंग मामला : राहुल गांधी बोले- क्या ये हैं पीएम मोदी का क्रूर न्यू इंडिया , सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रकबर खान की हत्या का मामला

नई दिल्ली । अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा रकबर खान नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला गरमा गया है। जहां एक ओर रकबर खान की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है, वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने भी इस मामले में राजस्थान पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि जब मौका-ए-वारदात से अस्पताल सिर्फ 6 किमी. की दूरी पर ही था तो पुलिस को रकबर को वहां ले जाने पर 3 घंटे क्यों लगे। ये मोदी का क्रूर न्यू इंडिया है, जहां मानवता की जगह नफरत ने ली है।  लोगों को दबाया जा रहा है और उन्हें मरने के लिए छोड़ा जा रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

राजस्थान के अलवर में कथित गो-रक्षकों द्वारा रकबर खान नाम युवक की हत्या के मामले से जुड़ी एक याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली। याचिका में अलवर मामले को लेकर राजस्थान सरकार और अधिकारियों पर सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। शीर्ष अदालत में अब इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होगी। कोर्ट में ये याचिका तहसीन पूनावाला की तरफ से डाली गई है। 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कटाक्ष किए हैं । राहुल ने सवाल उठाया कि पुलिस वाले रास्ते में चाय का आनंद ले रहे थे।  उन्होंने कहा कि ये मोदी का क्रूर न्यू इंडिया है, जहां मानवता की जगह नफरत ने ली है और लोगों को दबाया जा रहा है और उन्हें मरने के लिए छोड़ा जा रहा है।

कोर्ट ने हाल में दिए थे निर्देश

आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लिंचिंग को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए थे, केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देशों का पालन करने को कहा था, लेकिन SC के आदेश के बावजूद भी देश में इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं।

जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम

असल में अलवर पुलिस पर मॉब लिंचिंग में रकबर खान नामक शख्स की मौत को लेकर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव में गो तस्करी के आरोप में कुछ कथित गोरक्षकों ने रकबर खान नामक एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला था। आरोप हैं कि पुलिस ने कथित गो-रक्षकों की पिटाई के बाद रकबर को अस्पताल पहुंचाने की जगह बरामद गायों को पहले गौशाला पहुंचाने को तरजीह दी। यही नहीं, पुलिस ने खुद भी रकबर की पिटाई की । इसके बाद कीचड़ में सने हुए रकबर को गाड़ी में बैठाने से पहले उसे नहराला गया। इसकी वजह से रकबर को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी हुई और उसकी मौत हो गई।

Todays Beets: