Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुलायम सिंह के पूर्व 'हमराज- हमसाये' ने किया पीएम मोदी की तारीफ को लेकर खुलासा , बताया मोदी सरकार की सराहना का कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुलायम सिंह के पूर्व

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर सराहना करते हुए मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना की। सपा के पूर्व प्रमुख के इस रुख ने जहां मोदी के खिलाफ इकट्ठा हुआ विपक्षी दलों के महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है। हालाकि मुलायम सिंह के इस बयान पर कभी उनके हमसाये और हमराज रहे अमर सिंह ने तंज कसा है। अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह ने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकिन यूपी के खनन मामले में जारी जांच की आंच उनतक न पहुंचे। इस मामले में आईपीएस चंद्रकला और रामा रमन के केस में उन्हें फायदा मिल सके। 

अमर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में कहा कि मुलायम सिंह द्वारा लोकसभा में पीएम मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना करना महज खुद को बचाने के के लिए फेंकी गई एक गुगली है। उन्होंने यह बयान एक भ्रम पैदा करने के लिए दिया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि चंद्रकला और रामा रमन के जो मामले चल रहे हैं जिन्होंने मुलायम सिंह यादव और मायावती के राज में भ्रष्टाचार किया था वह मामला दब सके। मोदी सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करे। 

इससे पहले मुलायम सिंह के करीबी रहे आजम खां ने भी मुलायम सिंह के बयान पर दुख जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें यह बयान सुनकर काफी दुख हुआ है। यह बयान उनका नहीं बल्कि उनके दिलवाया गया है। 


बता दें कि यूपी में रेत के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने IAS अधिकारी बी. चंद्रकला के घर पर छापेमारी की थी। उनके साथ ही कई अन्य अफसरों के यहां भी छापे मारे गए। यह खनन यूपी में सपा की सरकार के कार्यकाल में हुआ था। उस दौरान अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, इतना ही नहीं खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी।  इस मामले की आंच अखिलेश यादव तक भी पहुंच गई है। 

 

Todays Beets: