Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेजन का अपने कर्मचारियों को बड़ा ऑफर , नौकरी छोड़ो अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए लो 7 लाख रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेजन का अपने कर्मचारियों को बड़ा ऑफर , नौकरी छोड़ो अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए लो 7 लाख रुपये

नई दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहने के साथ ही एक बड़ा प्रस्ताव दिया है । कंपनी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि वह उनके कर्मचारी न बनकर उनके साथ बिजनेस करें । असल में ग्राहकों को जल्द से जल्द सामान पहुंचाने की कवायद के बीच अमेजन ने कर्मचारियों को प्रस्ताव दिया है कि वे नौकरी छोड़कर अमेजन पैकेज डिलीवर करने का बिजनेस शुरू करें । कंपनी का कहना है कि इस काम में हम आपकी मदद भी करेंगे । इस ऑफर की घोषणा करते हुए अमेजन की तरफ से कहा गया कि जो भी कर्मचारी नौकरी छोड़कर डिलीवरी बिजनेस शुरू करेंगे, उनके स्टार्टअप को कंपनी की तरफ से 10 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 7 लाख रुपये) की मदद की जाएगी। हालांकि इस योजना की शुरुआत एक साल पहले हो चुकी है, जिसके तहत 200 अमेजन डिलिवरी बिजनेस तैयार हो चुके हैं।

कंपनी ने कहा है कि वह अपने नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों को 3 माह का वेतन भी देगी । यह ऑफर पार्ट-टाइम और फुल-टाइम अमेजन कर्मचारियों के लिए है । इसमें वेयरहाउस कर्मचारी भी हैं जो ऑर्डर पैक करते हैं और ऑर्डर को आगे भेजते हैं । कंपनी का कहना है कि होल फूड्स एंप्लाई के लिए यह प्रस्ताव मान्य नहीं होगा ।

बता दें कि अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के डिलीवरी टाइम को घटाने के लिए कंपनी ने नई योजनाएं बनाई हैं । अमेजन की योजना है कि वह अपने प्राइम मेंबर्स को डिलिवरी का समय दो दिन से घटाकर एक दिन करने का प्रयास कर रही है । इसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है । कंपनी का मानना है कि इस प्रोत्साहन से ग्राहकों के दरवाजे तक सामान जल्दी पहुंचाने में कामयाबी मिलेगी ।

विदित हो कि अमेजन ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी करने के लिए UPS, पोस्ट ऑफिस या दूसरे मालवाहक पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है । इसी के चलते वह अपने कर्मचारियों को डिलीवरी बिजनेस शुरू करने का ऑफर दे रही है ।


 

 

 

Todays Beets: