Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनआरसी पर विपक्ष के हंगामे पर बोले शाह, कहा- घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनआरसी पर विपक्ष के हंगामे पर बोले शाह, कहा- घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा

नई दिल्ली। एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष के बयान पर हंगामा होने के बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें सदन में बोलने नहीं दे रहा है। अमित शाह ने कहा कि एनआरसी से जिन लोगों का नाम हटाया गया है उनकी जांच करने के बाद ही ऐसा किया गया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक सूची है कोई फाइनल लिस्ट नहीं है। 

गौरतलब है कि उन्होंने कहा कि जो बात वे राज्यसभा में नहीं कह पाए वे प्रेस के सामने कह रहा हूं। अमित शाह ने कहा कि 14 अगस्त 1985 को कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही असम समझौते पर साइन किया था। उनके अनुसार ही यह कहा गया है कि जो असम के नागरिक नहीं हैं उन्हें वहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।

यहां बता दें कि अमित शाह ने कहा कि असम मेें घुसपैठ करने वालों ने देश की सुरक्षा और वहां के नागरिकों के प्रति मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है क्या? उन्होंने कहा कि ये लोग वहां के लोगों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। शाह ने कहा कि जिन पार्टियों ने भी इसका समर्थन किया है उन्हें इसपर स्पष्ट करना चाहिए कि बांग्लादेशी घुसपैठिए पर उनका क्या स्टैंड है?

ये भी पढ़ें - असम में घुसपैठियों को लेकर भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा-नहीं जा रहे तो गोली मार दो


उन्होंने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी इसका विरोध किया था और आज भी कर रही है। अमित शाह ने कहा कि शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच अंतर होता है। उन्होंने कहा कि कोई अगर अपने धर्म और जाति को बचाने के लिए दूसरे देश में आता है वह शरणार्थी होता है और सिर्फ रोजगार के चलते अवैध तरीके से दूसरे देश में आने वालों को घुसपैठिया कहते हैं। शाह ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा का रुख पूरी तरह से साफ है कि इन घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा।  

 

 

Todays Beets: