Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यसभा में सांसदों की गैर मौजूदगी पर अमित शाह ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा भविष्य में न दोहराएं ऐसी गलती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यसभा में सांसदों की गैर मौजूदगी पर अमित शाह ने लगाई सांसदों की क्लास, कहा भविष्य में न दोहराएं ऐसी गलती

नई दिल्ली।

सोमवार को भाजपा के कई सांसद राज्यसभा में अनुपस्थित थे। सांसदों की इस अनुपस्थिति का फायदा विपक्ष को मिला और उसका संसोधन बिल राज्यसभा में पास हो गया। इस घटना पर पीएम मोदी ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सांसदों को फटकार लगाई है। अमित शाह ने सांसदों से कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।

ये भी पढ़ें— भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में मोदी सरकार, विजिलेंस विभाग को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश

मंगलवार को भाजपा की बैठक में पार्टी ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने राज्यसभा में सांसदों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। शाह ने कहा कि सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए था। सभी सांसदों को तीन लाइन की व्हिप का पालन करना चाहिए। सदन शुरू होने से समाप्त होने तक सदन में रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें— अमित शाह बोले- तीन साल में भ्रष्टाचार का एक आरोप भी नहीं, पहले प्रतिदिन उजागर होता था नया घोटाला


सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने न केवल सांसदों को चेतावनी दी है, बल्कि सोमवार को राज्यसभा में वोटिंग के दौरान नदारद सांसदों को अलग से बुलाने को भी कहा है। सूत्रों ने बताया कि शाह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी सदन में सांसदों का अनुपस्थित रहना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। आप जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं। इससे गलत संदेश गया है।

ये भी पढ़ें— अम्मा की AIADMK बनेगी भाजपा की अगुवाई वाली NDA का हिस्सा!, दोनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी

बता दें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के मामले में सोमवार को कई मंत्रियों की गैरहाजिरी के कारण विपक्ष राज्यसभा में संशोधन प्रस्ताव पारित करवाने में कामयाब हो गया। विपक्ष ने नियम तीन को विधेयक से हटवाने के बाद ही अपनी सहमति प्रदान की। सदन ने विपक्ष के संशोधनों के साथ विधेयक को मंजूरी दे दी। विधेयक अब वापस लोकसभा को भेजा जाएगा। 123वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिये पिछड़े वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाना है।

 

Todays Beets: