Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा बापू के सपने को पूरा कर रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा बापू के सपने को पूरा कर रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष

रोहतक।

राहुल गांधी अक्सर अपने भाषणों में पीएम नरेंद्र मोदी पर वार करते रहते हैं। अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर पलटवार किया है। हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने रोहतक में एक सभा को संबोधित करते हएु कहा कि राहुल गांधी, महात्मा गांधी के कांग्रेस खत्म करने के सपने को पूरा कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए यानी इसे समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन वह उस  काम को नहीं कर पाए। शाह ने कहा कि अब वही काम एक दूसरा गांधी (राहुल गांधी) कर रहा है। उन्‍होंने कांग्रेस के पतन के  लिए राहुल गांधी को जिम्‍मेदार ठहराया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मिशन 2019 के तहत यूपी के तत्‍काल बाद अपने अगले पड़ाव पर हरियाणा पहुंच गए हैं। वह इस अभियान के तहत 110 दिवसीय राष्‍ट्रव्‍यापी दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को बहादुरगढ़ से अपने हरियाणा दौरे की शुरुआत की। राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह सिलसिलेवार बैठक करेंगे और खट्टर सरकार के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

बता दें कि भाजपा ने हरियाणा में पहली बार सरकार बनाई है और इसके करीब तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। शाह भाजपा विधायकों और अन्य के साथ 17 बैठकों के अलावा 27 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अपने दौरे के आखिरी दिन कुछ सभाओं को संबोधित करेंगे जिसमें 'विस्तारक योजना' को लेकर कड़ी मेहनत पर जोर दिया जाएगा।

वंशवाद की राजनीति पर घेरा


वंशवाद की राजनीति के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वे देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने में कभी भी योगदान नहीं दे सकते। उन्होंने कांग्रेस और इनेलोद पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दलों में सिद्धांत का अभाव है और वे वंशवाद की राजनीति पर केंद्रित हैं।

 

 

 

 

Todays Beets: