Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - सफल हुआ कांग्रेस का भारत बंद! भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे पेट्रोलिमय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - सफल हुआ कांग्रेस का भारत बंद! भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे पेट्रोलिमय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली । पेट्रोल- डीजल की कीतमों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद का आह्वान लगता है कारगर साबित हो रहा है। खबर है कि देशभर में कांग्रेस समेत 21 दलों के भारत बंद को मिले समर्थन और देश भर में कई जगहों पर हुए धरना- प्रदर्शन के चलते राजस्थान में भाजपा ने तेल पर लगने वाले वैट को घटाने का फैसला लिया है। इस सब के बीच अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंच गए हैं। संभावना है कि इन दोनों के बीच तेल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई रणनीति बनाने पर चर्चा होगी। हालांकि पूर्व में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने राज्य सरकार से आह्वान किया था कि वो पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्यों में लगने वाले वैट में कमी कर लोगों को राहत दें, लेकिन इससे राज्य सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान के मद्देनजर राज्यों ने राहत देने से मना कर दिया था। 

बता दें कि कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इस सब के चलते भाजपा शासित राज्यों समेत अन्य प्रदेशों से भी बंद को लेकर विरोध - प्रदर्शन की खबरें आई हैं। बिहार में बंद के दौरान कई जगह हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं। वहां से जाम में फंसी एक बीमार बच्ची की मौत हो जाने की खबरों के बीच अब सूचना है कि केंद्र की सरकार इस मुद्दे पर कोई निर्णय लेने के मद्देनजर बैठक करने जा रही है। 

कांग्रेस के भारत बंद से घबराई भाजपा सरकार, राजस्थान में वैट घटाने के बाद इन राज्यों में भी हो सकती हैं कीमतें कम


देश में मौजूदा हालात के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे हैं। हालांकि इस सब के बीच सोमवार को फिर से पेट्रोल की कीमत में वृद्धि हुई है। सरकार ने साफ कर दिया है कि तेल की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए उनके पास कोई हथियार नहीं है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजाप में बढ़ती कीमतों का असर लोगों पर पड़ रहा है, हालांकि इस सब के बीच राज्य सरकारों ने अपने यहां तेल कीमतों पर लगने वाले वैट में कमी करने संबंधी कोई बयान जारी नहीं किया है। 

 राहुल गांधी  'पवित्र जल' से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया शंखनाद , दिखी विपक्षी एकता

 मोदी जी सही थे, जो उन्होंने 4 साल में किया वो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, एक हिन्दुस्तानी दूसरे से लड़ रहा है - राहुल गांधी

Todays Beets: