Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आनंदी बेन ने सोनिया-प्रियंका से पूछा- कैसा लगा राहुल का 'संघ में महिलाओं को कच्छा पहने नहीं देखा' वाला बयान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आनंदी बेन ने सोनिया-प्रियंका से पूछा- कैसा लगा राहुल का

अहमदाबाद । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजारात दौरे पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और संघ को निशाना बनाने के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह विवादों में घिर गए हैं। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने राहुल गांधी के 'संघ में महिलाओं को कच्छा पहने देखा है' वाले बयान पर आड़े हाथों लेते हुए उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका वाड्रा से ही सवाल पूछ लिए हैं। आनंदी बेन पटेल ने सोनिया-प्रियंका को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और उसकी बहन को पूछो, जो शब्द उसने महिलाओं के बारे में बोले, क्या वो ठीक हैं, क्या आपको उसका यह बयान पसंद आया। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी से राहुल के इस बयान पर माफी मांगने को कहा। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, कटाक्ष करते हुए मोदी की जगह मुुंह से निकला मनमोहन का नाम

असल में राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुरू किए अपने कार्यक्रमों में आरएसएस पर सवाल उठाए थे। राज्य की सत्ताधारी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने भाजपा और संघ से जुड़े संगठनों पर महिलाओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था। गुजरात के अकोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा का मुख्य संगठन आरएसएस है। कितनी महिलाएं हैं आरएसएस में? कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स (संघ की पोशाक के कच्छे) में? मैंने तो नहीं देखा।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिलाओं के चुप रहने की पक्षधर है।राहुल गांधी के इस बयान के बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कांग्रेस से उनके इस बयान पर माफी मांगने की बात कहते हुए सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा से ही सवाल पूछ लिए हैं। 

ये भी पढ़ें- येचुरी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा- योजना की घोषणा करो, चारों ओर अपनी तस्वीर लगाओ, भाषण दो फ...


आनंदी बेने आगे कहा 'कांग्रेस की यही दृष्टि है कि वह महिलाओं के कपड़े देखे। कांग्रेस का यही संस्कार है। अब कांग्रेस को पूछकर महिलाएं कपडे़ पहनेंगी।' उन्होंने चेताया कि अगर कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो पूरे गुजरात की महिलाएं इसका विरोध करेंगी। आनंदीबेन ने बताया कि आरएसएस में महिलाओं के लिए अलग से शाखा है और पूरे देश में लाखों शाखाएं चल रही हैं। राहुल को इसकी जानकारी ही नहीं है। 

ये भी पढ़ें - राहुल बाबा हमने देश को बोलने वाला पीएम दिया, चुनावों से पहले सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे- अमित शाह

बहरहाल , सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान की काफी निंदा की जा रही है, जिसमें लोग राहुल को एक कच्चा राजनीतिज्ञ करार दे रहे हैं। साथ ही उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि हमलावर अंजाद में अपने बयानों में गंभीरता लाए। बयानों में कच्चापन उन्हें कभी देश का बड़ा नेता नहीं बनने देगा। 

Todays Beets: