Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत के दबाव में मेहुल चौकसी की नागरिकता रद्द करेगा एंटीगा , जल्द लाया जाएगा स्वदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत के दबाव में मेहुल चौकसी की नागरिकता रद्द करेगा एंटीगा , जल्द लाया जाएगा स्वदेश

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को लेकर खबर है कि उसकी एंटीगा की नागरिकता रद्द होगी ।  एंटीगा के पीएम ने इसकी पुष्टि की है ।  एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टोन ब्रॉन (Gastone Browne) ने कहा कि चौकसी की एंटीगा और बरबूडा की नागरिकता बहुत जल्द रद्द की जाएगी ।  उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह अपने देश को अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं बनने देंगे ।  वहीं कहा जा रहा है कि एंटीगा के प्रधानमंत्री का यह बयान भारत सरकार के कूटनीतिक दबाव के बाद आया है । अब एंटिगुआ में मेहुल चोकसी पर किसी तरह का कानूनी रास्ता नहीं बचा है, जिससे वह बच निकले इसलिए उसकी भारत वापसी लगभग तय है।

बता दें कि PNB SCAM  में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाने की प्रक्रिया तेज होती नजर आ रही है । भारत से भागकर यहां वहां छिपने के बाद मेहुल चौकसी एंटीगा में रह रहा है । लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन का बयान मीडिया के सामने आया है । उनका कहना है कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं । उनके मुताबिक, भारत की ओर से लगातार इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था । मेहुल चोकसी को पहले यहां की नागरिकता मिली हुई थी. लेकिन अब इसे रद्द किया जा रहा है और भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है । हम किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपने देश में नहीं रखा जाएगा, जिसपर किसी भी तरह के आरोप लगे हों । इसी के साथ ही मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा ।

विदित हो कि PNB घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप है । ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए हैं। एंटीगा के पीएण के अनुसार,  मेहुल चोकसी से जुड़ा पूरा मामला कोर्ट में है, इसलिए हमें पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा ।  एंटिगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर भारत सरकार को पूरी जानकारी दे दी है ,  हालांकि, मेहुल चोकसी को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा करने का समय दिया जाएगा ।


वहीं मुंबई हाईकोर्ट में पीएनबी घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई में दौरान कोर्ट ने 1 जुलाई तक मेहुल चौकसी के वकीलों को उसकी लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट जमा करने को कहा है ।  साथ ही स्पेशल डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है जो यह जांच करेगी कि क्या वह एयर एंबुलेंस से लाने के लिए फिट है या नहीं ।  स्पेशलिस्ट टीम 9 जुलाई तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी । मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।

 

Todays Beets: