Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - संसद के बाहर भिड़े कांग्रेसी प्रदीप भट्टाचार्य और भाजपा सांसद अश्वनी चौबे, सवाल उछले- तुम हो कौन...?

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - संसद के बाहर भिड़े कांग्रेसी प्रदीप भट्टाचार्य और भाजपा सांसद अश्वनी चौबे, सवाल उछले- तुम हो कौन...?

नई दिल्ली । संसद में मंगलवार को NRC के मुद्दे पर जमकर बहस हुई। इस दौरान जहां संसद के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ, वहीं संसद के बाहर परिसर में कांग्रेसी और भाजपा सांसद भी आपस में भिड़ गए। हालांकि ये भिड़ंत जुबानी थी। कांग्रेसी सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने जहां इस मुद्दे पर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी नेता देश की जनता को भटका रहे हैं। भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर कुछ पता ही नहीं है। वहीं भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि हमें सारा सच पता है। यह बात तय रही कि अब जो भारतीय होगा वहीं स्थायी तौर पर भारत में रहेगा। बांग्लादेशी घुसपैठियों को हर हाल में भारत से बाहर किया जाएगा। हालांकि इस दौरान गरमा-गर्मी इतनी हो गई थी कि दोनों एक दूसरे से पूछते नजर आए- WHO ARE YOU...

असल में संसद के भीतर एनआरसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेसी और भाजपाई सांसद संसद परिसर में भिड़ गए। कांग्रेसी सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने भाजपा पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया तो भाजपा सांसद अश्विनी चौबे, उनके सामने आ गए। भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लोगों को इस मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं है। भाजपा अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा कर रही है। भाजपा फर्जी बात कर रही है। आखिर कौन बांग्लादेश से आया है। 

कांग्रेस में नहीं थी घुसपैठियों को निकालने की हिम्मत, हमने दिखाया साहस, शाह के बयान पर राज्यसभा में हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित

प्रदीप भट्टाचार्य के इस बयान से अश्विनी चौबे बिखर गए और कहने लगे कि मुझे भी बता है। मैं बिहार से हूं मुझे इस बारे में जानकारी है। भारत के जिन भी राज्यों में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं, उन सभी लोगों को देश के बाहर किया जाएगा। भारत में स्थायी तौर पर वही रहेगा तो भारतीय होगा। जिन राज्यों में बांग्लादेशी छिपे बैठे हैं, वो लोग देश में गलत माहौल बना रहे हैं। ऐसे लोगों को हर हाल में देश से बाहर  निकाला जाएगा। 


 NRC मुद्दे पर संसद में घमासान - बाहर प्रदर्शन, भाजपा नेता बोले- 1 करोड़ बांग्लादेशियों को अब करना पड़ेगा बुरे वक्त का सामना 

बहस के दौरान एक समय दोनों सांसद गुस्से में आ गए। अश्विनी चौबे ने गुस्से में भट्टाचार्य से पूछ लिया तुम हो कौन....जो ये बात कह रहे हो। इस पर प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और अपनी बात रखने का मुझे हक है। वहीं अश्विनी चौबे भी बोले- मैं भी एक सांसद हूं। मैं बिहार से हूं , इन लोगों के बारे में काफी कुछ जानता हूं। वहीं भट्टाचार्य ने कहा कि मैं भी 100 से ज्यादा बार असम जा चुका हूं। भाजपा के लोगों को कुछ नहीं पता।

भाजपा के सर्वाधिक सांसद-विधायकों पर अपहरण के मुकदमे , ADR की रिपोर्ट में खुलासा- यूपी-बिहार के सबसे ज्यादा माननीय दागी 

Todays Beets: