Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

श्रीनगर एयरपोर्ट से दो जिंदा ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार, बोला-मछली मारने के लिए थे ग्रेनेड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
श्रीनगर एयरपोर्ट से दो जिंदा ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार, बोला-मछली मारने के लिए थे ग्रेनेड

श्रीनगर । श्रीनगर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब सेना के एक जवाब को एंटी हाइजैंकिंग दस्ते ने दो जिंदा ग्रेनेडों के साथ गिरफ्तार किया। सामने आया कि यह जवान बमों को लेकर नई दिल्ली जाने वाला था लेकिन सामान की स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया। हालांकि इस जवान ने इन ग्रेनेड को लेकर जो सफाई दी वह काफी चौंकाने वाली है। इस जवान ने कहा कि इन दो ग्रेनेडो का इस्तेमाल मछली मारने के लिए किया जाना था। उसके इस बयान से यह बात सामने आई है कि क्या इस तरह कोई जवान हथियार को निजी काम के लिए भी ले जा सकता है।

ये भी पढ़ें - कश्मीर के युवा तय करें उन्हें घाटी में टेरेरिज्म चाहिए या टूरिज्म - पीएम मोदी

मामला उस समय सामने आया जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर सामान की तलाशी के दौरान एक जवान के पास से दो जिंदा बम बरामद हुए। इसके बाद वहां मौजूद एंटी हाइजैंकिंग दस्ते ने इस जवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इस जवान ने बताया कि उसका नाम भूपल मुखिया है और वह यह ग्रेनेड लेकर फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। उसने बताया कि वह इन ग्रेनेड को नई दिल्ली में किसी व्यक्ति को देता, जो इस समय 17 जेएंडके राइफल्स में तैनात है। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर बोला- राष्ट्रपति पद के लिए संघ ...


बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम के बाद श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और 14 जवान घायल हो गए। इस मामले की जांच जारी है। इस बीच इस जवान का ग्रेनेड के साथ पकड़ा जाना संदेह पैदा करता है। बहरहाल श्रीनगर एयरपोर्ट के निकट हुमहामा पुलिस स्‍टेशन में इस जवान से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में जल्द सुनवाई से किया इनकार

गौरतलब है कि पिछले दो माह में यह दूसरा मौका है जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर किसी सैन्‍यकर्मी को अपने सामान में हथियार या विस्‍फोटक ले जाते हुए पकडा गया है। इससे पहले  20 फरवरी को श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों ने 47 आरआर के जवान पीके गौडा को एके-47 और एसएलआर के 15 कारतूसों समेत पकडा था। 

ये भी पढ़ें - मुलायम ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- मोदी ने सही कहा था जो पिता का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा

Todays Beets: