Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सेना बोली- दक्षिण कश्मीर में छिपे हैं 104 आतंकी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करेंगे ढेर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सेना बोली- दक्षिण कश्मीर में छिपे  हैं 104 आतंकी, ऑपरेशन ऑल आउट के तहत करेंगे ढेर

नई दिल्ली । सेना के चलाए गए ऑपरेशन ऑल आउट पर शुक्रवार को सेना ने एक बड़ा बयान दिया। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले 6 महीने में ही हमने पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले 80 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। इसमें लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन, जैश समेत अन्य आतंकी संगठनों के कई कमांडर, चीफ तक शामिल हैं। अब उनका लक्ष्य दक्षिण कश्मीर में घुसपैठक कर छिपे बैठे करीब 104 आतंकियों को ढ़ेर करना है, जिनके बारे में सेना को कई खुफिया जानकारियां मिल रही है। इस बयान से पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार देर रात एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, हालांकि इस कार्रवाई में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।

घाटी में जारी ऑपरेशन ऑल आउट के मुद्दे पर सेना की ओर से बयान आया है कि भले ही सरकार घाटी में शांति के लिए फिर से बातचीत का रास्ता अपना रही हो, लेकिन घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑल आउट को नहीं रोका जाएगा। सेना की ओर से कहा गया है कि पिछले 6 माह के दौरान ही सुरक्षाबलों ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर 80 आतंकियों को ढेर किया है। 


सेना की ओर से कहा गया है कि अब उनका लक्ष्य दक्षिण कश्मीर में छिपे करीब 104 आतंकी हैं, जो पिछले कुछ समय में पाकिस्तान से घुसपैठ कर दक्षिण कश्मीर के गांवों में छिपे बैठे हैं। इन लोगों के बारे में सुरक्षा बलों को काफी जानकारी मिली है। धीरे-धीरे इन आतंकियों को भी ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 'साफ' कर दिया जाएगा। 

इससे इतर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दो जवान शहीद हो गए हैं। यहां पर सेना को खबर मिली थी कि पंपोर के सांबूरा गांव में दो से तीन आंतकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया। सर्च ऑपरेशन की शुरुआत में ही आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियों की बौछार कर दी। जवाबी हमले में जवानों ने एक आतंकी को तुरंत ढेर कर दिया। 

Todays Beets: