Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पत्थरबाजों को अच्छा इंसान बनाएगी सेना, देश भर का कराएगी भ्रमण, बताएगी विकास का असली मतलब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पत्थरबाजों को अच्छा इंसान बनाएगी सेना, देश भर का कराएगी भ्रमण, बताएगी विकास का असली मतलब

श्रीनगर।

भारतीय सेना अब कश्मीर के पत्थरबाज युवाओं को अच्छा इंसान बनाएगी, इसके लिए सेना इन पत्थरबाज युवाओं को पुलिस के हवाले नहीं करेगी, बल्कि उन्हें देश भर का भ्रमण कराएगी, ताकि वह देश के विभिन्न हिस्सों को देखकर विकास का असली मतलब  समझ सकें।

ये भी पढ़ें : अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा पाक, फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार जवान घायल

आतंकवादी रोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही सेना की विक्टर फोर्स के कमांडिंग अफसर मेजर जनरल बीएस राजू ने बताया कि सेना घाटी के पत्थरबाजों को बताएगी कि पत्थर बरसाने से उनके सपने पूरे नहीं होंगे। उनको देश का विकास दिखाकर यह समझाया जाएगा कि उन्हें अपना भविष्य संवारना होगा। इस प्रयास के तहत सेना पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 20 युवाओं को भारत भ्रमण पर भेज रही है।

ये भी पढ़ें : सीमा पर तनाव के बीच भारत ने दिखाई दरियादिली, 11 पाकिस्तानी कैदियों को आज किया जाएगा रिहा


राजू ने कहा कि जब यह युवा अपने हमउम्र युवाओं को तरक्की करता देखेंगे, तो वह भी प्र्रेरित होगें। साथ ही वह देश के अन्य हिस्सों की सभ्यता और संस्कृति को भी समझ पाएंगे। उन्होंने बताया कि पत्थरबाजों को इस दौरान बताया जाएगा कि उनकी छवि एक अपराधी की बनती जा रही है। इसलिए इससे बाहर निकलकर वे अपना भविष्य संवारें। देश के बारे में सोचें और देश की तरक्की में शामिल हों।

ये भी पढ़ें : बाबा रामदेव के कड़े बोल-पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा करे भारत. पाक को सबक सिखाने का समय

उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं से पत्थर फेंकने के बारे में उनका कहना था कि उन्होंने शुरू से यही देखा है, इसलिए वह यही करते हैं। राजू ने बताया कि पुलिस की मदद से इस भ्रमण के लिए भेजे जाने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है।

 

Todays Beets: