Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में समीक्षा यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार पर बक्सर में पथराव, बचाने में कई सुरक्षाकमर्मी घायल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में समीक्षा यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार पर बक्सर में पथराव, बचाने में कई सुरक्षाकमर्मी घायल 

पटना। बिहार के बक्सर में समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर फेंके और नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पथराव शुरू होते ही उनके सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाते हुए सीएम को तो सुरक्षित गाड़ी में बैठा दिया लेकिन इस घटना में कुछ पुलिसवालों को चोटें आईं हैं। पत्थरबाजों ने इस दौरान नीतीश समेत उनके काफिले में मौोजूद गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में काफिले में भगदड़ मच गई, वहीं कई सामान्य लोग चोटिस भी हुई हैं। वहीं गुस्साए लोगों का कहना था कि वह सब राजनीति करते हैं। इलाके के गांवों का कोई विकास नहीं हो रहा है और लोगों को काफी खराब स्थिति में जीने को मजबूत होना पड़ रहा है। 

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए गए थे

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए बिहार राज्य में आयोजित समीक्षा यात्रा पर हैं। पिछले साल सात दिसंबर को समीक्षा यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हुई। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले के विकास कामों की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा यात्रा के दौरान हर जिले में 'सात निश्चय' से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज उन्मूलन कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के क्रियान्वयन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं का अनुपालन और अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। 

18 जनवरी तक चलेगी यात्रा


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की यह यात्रा 18 जनवरी तक जारी रहेगी।  इस दौरान कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री पटना लौटेंगे और फिर कुछ दिनों के अंतराल पर पुन: यात्रा पर निकल जाएंगे। नीतीश अंतिम पड़ाव में 16 से 18 जनवरी के बीच नवादा, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद जिले में यात्रा करेंगे। 

पहले भी हुआ है विरोध 

यह पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा हो। इससे पहले भी समीक्षा यात्रा के दौरान  मुख्यमंत्री को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। मधुबनी में समीक्षा यात्रा के दौरान वित्त रहित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए। नीतीश कुमार ने जैसे ही भाषण की शुरुआत की, शिक्षकों ने उन्हें काले  झंडे दिखाए। 

Todays Beets: