Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बाबा रामदेव ने लॉंच किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मिलेंगे सभी प्रोडक्ट, कमाई से 1 लाख करोड़ का दान करेंगे

अंग्वाल संवाददाता
बाबा रामदेव ने लॉंच किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मिलेंगे सभी प्रोडक्ट, कमाई से 1 लाख करोड़ का दान करेंगे

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने मंगलवार को अपनी कंपनी पतांजलि को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी लांच कर दिया। इस दौरान रामदेव ने कहा कि हमारी इस गतिविधि का लक्ष्य भारत में 1 लाख करोड़ रुपये की चैरिटी करना है। हम अपनी कमाई से यह रकम भारत में दान करेंगे। हालांकि अभी तक हमने 11 हजार करोड़ रुपये का दान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे इस मिशन का श्लोगन होगा 'हरिद्वार से हर द्वार तक'।  इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब तक हमसे सोशल मीडिया के जरिए 5 करोड़ लोग जुड़ गए हैं। सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े लोगों ने हमसे अनुरोध किया था कि उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन मिल सकें, ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि कुछ जगहों पर हमारे प्रोडक्ट नहीं पहुंच पा रहे थे। अपनी बात रखते हुए रामदेव ने कहा कि हमार उद्देश्य अपनी कंपनी को मुंबई में लिस्ट करवाना नहीं बल्कि लोगों के दिलों में लिस्ट करवाना है। 

ये भी पढ़ें- क्या आपने इन आतंकियों को देखा है, गणतंत्र दिवस पर आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली में छिपे

इस दौरान रामदेव ने कहा कि हमने इस प्रक्रिया के लिए लीगल प्रोसेस शुरू कर दिया है। हमसे हर रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने ई-प्लेटफॉर्म का जब ट्रायल किया तो उस दौरान ही हमने करीब 10 करोड़ रुपये की सेल कर दी। यह आंकड़ें काफी उत्साहिस करने वाले हैं। हम पहले ही कह चुके हैं कि पतांजलि को होने वाले लाभ को भारत की जनता के हित पर ही खर्च किया जाएगा। 

जब बाबा रामदेव यह बातें कह रहे थे, उस दौरान उनके मंच पर आचार्य बाल किशन के साथ ई-कॉमर्स जगत की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद थी। योगगुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने अपने प्रोडक्ट्स की ब्रिकी बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट से करार किया है। इससे पतंजलि के उत्पाद अब पेटीएम, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, अमेजन, नेटमेड्स, 1एमजी, शॉप क्लूज़ जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी मिला करेंगे। 

ये भी पढ़ें- होश में आए प्रवीण तोगड़िया बोले, आईबी के जरिए डराया जा रहा है, मेरे एनकाउंटर की कोशिश


ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट जज विवाद में आॅल इज वेल नहीं, विवाद सुलझने में अभी 2 से 3 दिन और लगेंगे- अटाॅर्नी जनरल

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज राजस्थान को देंगे बड़ी सौगात, 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी का करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें-काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर राॅकेट से हमला, सभी स्टाफ सुरक्षित

 

Todays Beets: